- (मुरैना) मतदान हमारी आवश्यकता भी और अधिकार भी : शर्मा

जौरा लोकतांत्रिक परंपराओं में मतदान का विशेष महत्व होता है भारतवर्ष संपूर्ण विश्व का सबसे बड़ा और सबसे सफल लोकतंत्र है और लोकतंत्र की सफलता के लिए अधिक से अधिक मतदान करना आवश्यक है यह बात मतदाता जागरूकता रैली को शुरू करने से पहले विकासखंड अधिकारी जौरा जिला मुरैना बीके शर्मा ने कहीं ,आज नगर के इस्लामपुरा स्थित टाउन हॉल में विभिन्न शासकीय और अशासकीय विद्यालयों के बालक बालिकाओं शिक्षक शिक्षिकाओं की जागरूकता रैली और जौरा वोट करेगा का आयोजन किया गया, सर्वप्रथम सुबह बच्चों को कार्यक्रम स्थल पर बुलाया गया वहां विभिन्न गतिविधियां संपन्न हुई इस संपूर्ण कार्यक्रम में विकासखंड अधिकारी जौरा बीके शर्मा एवं उनकी टीम के द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का संयोजन प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के संभागीय उपाध्यक्ष एलएन त्यागी और जिला अध्यक्ष मुरैना विद्याराम प्रजापति के नेतृत्व में किया गया इस संपूर्ण रैली में नगर परिषद जौरा का भी योगदान रहा जगह-जगह पर नुक्कड़ सभाओ का आयोजन किया गया टाउन हॉल से बालक बालिकाएं रैली के रूप में निकले सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो मतदान हमारा कर्तव्य भी अधिकार भी मतदान निष्पक्ष हो मतदान शत् प्रतिशत हो जैसे गगनचुंबी नारे लगाते हुए नगर के विभिन्न मार्गो से निकले और रैली का समापन नगर परिषद जौरा प्रांगण में हुआ नगर परिषद जौरा के सी एम ओ रेहान अली जैदी एवं इंजीनियर ऋषिकेश शर्मा ने रैली का फूलमालाओं से स्वागत कर अगवानी की इस अवसर पर नगर के विभिन्न अशासकीय विद्यालयों के संचालक बालक बालिकाएं ने उत्साह दिखाया एच एल हायर सेकेंडरी से एलएन त्यागी , प्रियंका हायर सेकेंडरी से विद्याराम प्रजापति वी आर कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल से मीरा प्रजापति सेंट्रल एकेडमी जौरा से विनोद शर्मा ,शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एन सी सी के छात्र और उनके शिक्षक विनोद बघेला का सराहनीय योगदान रहा इस अवसर पर श्रीराम शर्मा अजय झा देवेंद्र त्यागी जितेंद्र त्यागी प्रमोद शर्मा प्रजापति शंकर लाल पंकज कुलश्रेष्ट् ओपी शर्मा राकेश वशिष्ठ मनोज वशिष्ठ प्रवीण त्यागी अजय शर्मा महेश सविता द्वारका शाक्य दीपक गोस्वामी मुनेश् जाटव बच्चन सिंह का सराहनीय योगदान रहा । VVVVVVVVVVVVVVVVVV

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag