- अपनी मांगों को लेकर पंचायत सचिव गए 12 दिन के अवकाश पर, पंचायत का कामकाज हुआ ठप

लाडली बहना योजना सहित अन्य योजनाओं पर पड़ सकता है भारी असर
डबराञ्च (बेजोड रत्न)। सोमवार को मध्य प्रदेश पंचायत सचिन संगठन के प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर भितरवार जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत के पंचायत सचिव भी अपनी मांगों को लेकर 12 दिवसीय अवकाश पर चले गए हैं जिससे पंचायत में शासन की योजनाओं के अंतर्गत संचालित कई महत्वपूर्ण कार्य तो प्रभावित हुए ही है, साथ ही सबसे महत्वपूर्ण कार्य लाडली बहना योजना का प्रभावित होने लगा है। वहीं सामूहिक रूप से अवकाश पर जाने से पूर्व सभी पंचायत सचिवों ने सचिव संघ के ब्लॉक अध्यक्ष धनेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में पंचायत निरीक्षक एमएल चिकवा को एक लिखित ज्ञापन भी सौंपा है।
अनुकंपा नियुक्ति का सरलीकरण किया जाए की मांग करते चले आ रहे हैं.....
पंचायत सचिव संगठन भितरवार द्वारा प्रदेश से नेतृत्व के आव्हान पर दिए गए ज्ञापन में उल्लेख किया है कि प्रदेश भर की पंचायत के पंचायत सचिव प्रदेश सचिव संगठन के नेतृत्व के माध्यम से पिछले कई वर्षों से सरकार से अपनी चार सूत्रीय मांगों को पूरा करने के लिए मांग करते चले आ रहे हैं लेकिन सरकार द्वारा पंचायत सचिव संगठन की मांग पंचायत विभाग में संविलियन, चैट भी वेतनमान की गणना नियुक्ति दिनांक से किए जाने, सातवें वेतनमान का लाभ वर्ष 2018 से एरियर सहित दिया जाए, अनुकंपा नियुक्ति का सरलीकरण किया जाए की मांग करते चले आ रहे हैं लेकिन सरकार द्वारा हर हमेशा आंदोलन के द्वारा सिर्फ आश्वासन दिए गए हैं। जिसके चलते पिछले दिनों भोपाल में सचिव संगठन के हुए महासम्मेलन में प्रदेश नेतृत्व ने पूरे प्रदेश भर के पंचायत सचिवों से अपनी मांगों को मनवाने के लिए आवाहन किया है कि 20-31 मार्च 2023 तक अपनी मांगों की मांग को लेकर सभी पंचायत सचिव सामूहिक अवकाश पर रहेंगे इसके चलते सभी पंचायत सचिवों ने सोमवार को अवकाश पर जाते हुए ज्ञापन सौंपा है। 
सरकारी कार्यालयों में सरकार की जो जन कल्याणकारी महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित हैं.....
वहीं अब देखा जाए तो धीरे-धीरे जैसे ही विधानसभा चुनाव 2023 का समय नजदीक आता जा रहा है वैसे ही प्रदेश के अंदर तमाम विभागों के अधिकारी कर्मचारी अपनी मांगे मनवाने के लिए पूरे प्रदेश में सक्रिय हो गए हैं जिसके कारण सरकारी कार्यालयों में सरकार की जो जन कल्याणकारी महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित हैं उनका कामकाज भी प्रभावित हो रहा है। जिसमें अगर देखा जाए तो सरकार द्वारा हाल ही में महिलाओं के लिए संचालित की गई लाडली बहना योजना के कार्य को जहां सरकार प्राथमिकता के साथ समय पर पूरा करने की प्रयास में जुटी हुई है लेकिन अधिकारी कर्मचारियों की अपनी मांगों को लेकर की जा रही हड़ताल का असर सीधा उक्त योजना पर पड़ रहा है।
ये रहे मौजूद....
इस दौरान ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से पंचायत सचिव संगठन के अध्यक्ष धनेद्र सिंह रावत, वीरेंद्र स्वामी, कृष्ण पाल सिंह परमार, लाखन सिंह कदम, घमंडी राम कुशवाह, मोहन स्वरूप भार्गव, रघुराज सिंह परिहार, बदन सिंह राजपूत, आत्म सिंह रावत, कल्याण सिंह, नागपाल सिंह, राजेंद्र श्रीवास्तव, नरेंद्र कुमार पांडे, नितिन शर्मा, हरज्ञान कुशवाह, ओम प्रकाश जाटव, संतोष शर्मा, दिनेश शर्मा सहित कई पंचायत सचिव उपस्थित थे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag