- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य, पुलिस और व्यय प्रेक्षक इन्दौर आये -

इन्दौर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इन्दौर संसदीय क्षेत्र के लिये नियुक्त सामान्य, पुलिस और व्यय प्रेक्षक इन्दौर पहुंच चुके हैं। उक्त सभी प्रेक्षकगणों से मिलने का स्थान और समय तय हो गया है। इनसे चर्चा के लिए मोबाईल नम्बर भी जारी किये गये है। आयोग द्वारा डॉ. आर. सेल्वाराज को सामान्य प्रेक्षक बनाया गया है। डॉ. सेल्वाराज इन्दौर पहुंच चुके है। वे रेसीडेंसी के कक्ष क्रमांक 9 में ठहरे हैं। इनका मोबाईल नम्बर 9329115341 है। इनसे सुबह 9:30 बजे से सुबह 10:30 बजे तक मुलाकात की जा सकती है। इसी तरह पुलिस प्रेक्षक के रूप में निरलिप्त राय इन्दौर आ गये हैं। इनका मोबाईल नम्बर 8770837133 है। इनसे सुबह 9:30 बजे से सुबह 10:30 बजे तक उपलब्‍धता पर मुलाकात की जा सकती है। वे रेसीडेंसी के कक्ष क्रमांक 7 में ठहरे हैं। आयोग द्वारा अलका गौतम एवं मत्ता पदमा को व्यय प्रेक्षक बनाया गया है। उक्त दोनों प्रेक्षक भी इन्दौर आ गयी है। इन दोनों से सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक मुलाकात की जा सकती है। ओल्ड रेस्ट हाउस एनेक्सी कक्ष क्रमांक 1 में ठहरी अलका गौतम का मोबाईल नम्बर 8305993935 है। वे इन्दौर संसदीय क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र देपालपुर, इन्दौर-1, इन्दौर-2 तथा इन्दौर-3 का कार्य देख रहीं है। इसी तरह व्यय प्रेक्षक मत्ता पदमा का मोबाईल नम्बर 9302272179 है। इनसे ओल्ड रेस्ट हाउस एनेक्सी कक्ष क्रमांक 2 में मुलाकात की जा सकती है। वे विधानसभा क्षेत्र इन्दौर-4, इन्दौर-5, राऊ और सांवेर का कार्य देख रहीं है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag