- भितरवार के राघव श्रीवास्तव ने उठाया 60 किलो वजन

राज्य स्तरीय जूनियर भारोत्तोलन प्रतियोगिता में प्राप्त किया सिल्वर मेडल
डबराञ (बेजोड रत्न)। भितरवार से एक बार फिर वेट लिफिं्टग प्रतियोगिता में एक उभरते सितारे ने अपने माता-पिता सहित नगर एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। ज्ञात हो कि भितरवार के रहने वाले कक्षा नौ में अध्ययन करने वाले 14 वर्षीय बालक राघव श्रीवास्तव पुत्र आशुतोष श्रीवास्तव ने 19 मार्च को ग्वालियर के बाल भवन में आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर वेट लिफिं्टग प्रतियोगिता में 60 किलो ग्राम वजन उठा कर प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए रजत पदक पर कब्जा किया और आगामी समय में आयोजित होने वाली नेशनल चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई किया। प्रतियोगिता का आयोजन इंडियन डैडलिफ्ट फेडरेशन द्वारा किया गया था जिसमें पूरे मध्यप्रदेश से कुल 450 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। इस कड़ी प्रतियोगिता में भितरवार के राघव श्रीवास्तव ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर समस्त भितरवार का नाम रोशन किया है। 
स्तरीय वेट लिफिं्टग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया था......
इस अवसर पर फेडरेशन के संस्थापक वर्ल्ड स्ट्रांग मेन विक्रम फोगाट, सुशांत अग्रवाल के अलावा राघव के कोच असलम पठान एवं जय सेन भी उपस्थित थे। इसके पूर्व भी राघव श्रीवास्तव ने फरवरी माह में आयोजित संभाग स्तरीय वेट लिफिं्टग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया था। राघव श्रीवास्तव की इस उपलब्धि पर नगर के तमाम गणमान्य नागरिकों, समाज सेवियों, वकीलों एवं पत्रकारों के अलावा शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दीं हैं।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag