- जल संरक्षण ही भविष्य की आवश्यकता -शर्मा

घनश्याम बाबा
डबरा  (बेजोड रत्न ब्यूरो)। युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा केंद्र संगठन के द्वारा विश्व जल दिवस के उपलक्ष में जल संवाद कार्यक्रम का आयोजन ग्राम लखनपुरा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं बेटी पूजन के साथ किया गया इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में समाजसेवी धीरेंद्र शर्मा ने बताया कि भारत के सबसे अधिक वर्षा वाले क्षेत्र चेरापूंजी में भी बारिश अब बहुत कम हो रही है। 
बरसात का पानी व्यर्थ न होने दिया जाए......
यह चिंतन का विषय है हम सबको मिलकर अधिक वृक्षारोपण करना होगा वर्षा के जल का संचय करना होगा और पानी की व्यर्थ बर्बादी को रोकना होगा तालाबों का गहरीकरण करवाना होगा। इसमें समाज की बहुत बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका चाहिए इस हेतु लोगों को जागरूक रहना चाहिए हम सबको मिलकर जल संरक्षण के विषय को आगे बढ़ाना चाहिए एवं युवाओं के द्वारा जल संरक्षण पर संवाद कार्यक्रम में भाग लिया गया एवं सभी को मंचासीन अतिथियों के द्वारा जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। 
ये रहे मौजूद......
इस अवसर पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था नगर विकास प्रस्फुटन समिति बिलौआ के द्वारा भी सहयोग प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व पार्षद कालीचरण शर्मा, भाजपा के वरिष्ठ नेता बल्ली दुबे, मीरेंद्र राणा, हरचरण बघेल, मुलायम बघेल, शिरोमणि कुशवाहा, अनिल मिलन, योगेश चैरसिया, भारत बघेल, कृष्णा दुबे, कृष्णा गौड, कार्यक्रम का संचालन योगेश शर्मा के द्वारा किया गया।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag