- विशेष पुलिस महानिदेशक सीआईडी भोपाल एवं पुलिस महानिरीक्षक चम्बल जोन द्वारा पुलिस अधिकारियों की ली गई बैठक

अवैध रेत उत्खनन परिवहन एवं ओवर लोडिंग पर सख्त कार्यवाही के दिये गये निर्देश 
भिण्ड। जिले में अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन व ओवर लोडिंग पर रोक लगाने के लिए विशेष पुलिस महानिदेशक सीआईडी भोपाल जीपी सिंह एवं पुलिस महानिरीक्षक चम्बल जोन सुशांन्त कुमार सक्सेना द्वारा भिण्ड जिले के पुलिस कन्ट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान की उपस्थिति में पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की बैठक ली । बैठक में उपस्थित अधिकारियों का परिचय प्राप्त किया तथा उनके थाने के अपराध के बारे में जानकारी ली गई। साथ ही जिन थाना क्षेत्रों में रेत की संचालित खदानें तथा बन्द रेत खदानों की जानकारी ली गई तथा वहाँ आने वाली कठिनाईयों के बारे में भी पूछा गया विशेष पुलिस महानिदेशक द्वारा जिले में माईनिंग के संबंध में समस्या एवं कमियों को भी अवगत कराया गया तथा वर्तमान में की गई कार्यवाही के संबंध में असंतोष व्यक्त किया गया तथा अधिक से अधिक कार्यवाही पर जोर दिया गया विशेष पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक द्वारा बैठक में अवैध रेत उत्खनन परिवहन एवं ओवर लोडिंग पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये तथा अवैध उत्खनन करवाने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावे। साथ ही हिदायत दी गई कि यदि उक्त अवैध कार्यवाहियों एवं गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जावेगी। जिन पुलिस अधिकारी / कर्मचारियों के द्वारा अच्छी कार्यवाही की जाती हैं उन्हें पुरुष्कृत किया जावेगा । पुलिस अधीक्षक द्वारा इस संबंध में अवैध उत्खनन, परिवहन, ओवर लोगिंग के विरूद्ध संबंधित थाना प्रभारी एवं राजपत्रित पुलिस अनुभाग अधिकारियों की जिम्मेदारी निर्धारित कर अधिक से अधिक कार्यवाही कराई जाने हेतु आश्वस्त किया गया।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag