- रेत का अवैध परिवहन एवं ओवरलोडिंग करते हुए भारौली पुलिस ने पकड़ा ट्रक

-रेत पर सख्ती के बाद थाना प्रभारी अनीता गुर्जर ने पकड़ा रेत से भरा हुआ वाहन
दैनिक बेजोड़ रत्न/भिंड/शशिकांत गोयल
भिण्ड। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं कमलेश कुमार खरपूसे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अवैध रेत उत्खनन एवं अवैध ओवरलोडिंग रेत परिवहन के विरुद्ध के अभियान के तहत अरविन्द शाह हेड क्वार्टर उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में भारौली थाना प्रभारी अनीता गुर्जर व उनकी टीम गुरुवार-शुक्रवार की रात्रि 10.30 से 11.30 बजे चैकिंग अभियान के तहत भारौली गांव तिराहा आरौली अमायन रोड से एक 22 चक्का ट्रक जिसका रजिस्टेशन नं. आरजे 09 जीडी0981 है जो रेत से भरे अवैध ओवर लोडिंग परिवहन करते हुए पाए जाने पर हमराह फोर्स की, से थाने सुरक्षार्थ खड़ा किया गया । अवैध रेत ओवर लोडिंग पर अग्रिम कार्यवाही हेतु माइनिंग विभाग को सूचना दी गई । 
इनकी रही सराहनीय भूमिका 
थाना प्रभारी थाना भारौली उनि.अनीता गुर्जर, काउनि.एलके गुबरेले, का. प्रआरण् 624 अमित तोमर,आर.1240 गौरव सिंह, आर.771 दिनेश सिंह सिकरवार, आर. 1303 मोहित, आर.चा. 659 विनय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag