- वार्ड क्र. 25 के विभिन्न क्षेत्रों में 01 करोड़ रुपये से अधिक राशि की लागत से होंगे विकास कार्य

वार्ड क्र. 25 के विभिन्न क्षेत्रों में 01 करोड़ रुपये से अधिक राशि की लागत से होंगे विकास कार्य


महापौर श्रीमती मालती राय ने विधायक भगवानदास सबनानी, निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी की उपस्थिति में किया भूमिपूजन 
भोपाल । महापौर श्रीमती मालती राय ने विधायक भगवानदास सबनानी व निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी की उपस्थिति में वार्ड क्र. 25 के विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 01 करोड 12 लाख रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों हेतु भूमिपूजन किया। इस अवसर पर अपर आयुक्त सुश्री टीना यादव, स्थानीय पार्षद एवं महापौर परिषद के सदस्य जगदीश यादव, जोन अध्यक्ष श्रीमती बृजुला सचान, पार्षदद्वय 

 

 

श्रीमती आरती अनेजा, श्रीमती राजमणी उईके सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकगण मौजूद थे।    महापौर श्रीमती मालती राय ने सोमवार को विधायक भगवानदास सबनानी व निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी की उपस्थिति में जोन क्र. 21 के अंतर्गत वार्ड क्र. 25 के विभिन्न क्षेत्रों में अनेक विकास कार्यों हेतु भूमिपूजन किया।  

ये भी जानिए.........

- डॉ. इलैया राजा टी. ने किया प्रबंध संचालक का पदभार ग्रहण

नगर निगम द्वारा वार्ड क्र. 25 के अंतर्गत निराला नगर, यूनिक कॉलेज से झरनेश्वर मंदिर, रमा नगर से होटल पलाश तक सड़कों का डामरीकरण, रमा नगर, संजय कालोनी तथा बाणगंगा झुग्गी बस्ती में सी.सी. रोड एवं नाली निर्माण, सयाद्री परिसर में पार्क का विकास, चन्द्रशेखर स्कूल परिसर में पेविंग ब्लॉक, झूले एवं शेड सहित अन्य विकास कार्य कराए जा रहे है। उपरोक्त कार्यों के पूर्ण होने पर इस वार्ड के नागरिकों को आवागमन सहित अन्य कार्यों में सुविधा होगी।    

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag