अशोकनगर । शुक्रवार की देर शाम कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए। शहर के स्थानीय कस्तूरी गार्डन में कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जहां पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनकी समस्याएं जानी। उनके सामने कुछ कार्यकर्ताओं ने अपनी नाराजगी भी जाहिर की। इसके बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि संगठन की कुछ कमियां हैं जिन्हें हम दूर करेंगे।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा की कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में बहुत उत्साह है, लेकिन निराशा केवल इस बात की है की जो विधानसभा के रिजल्ट आने थे वह बहुत ही विपरित आए। सब तरफ माहोल था की कांग्रेस पार्टी जितेगी, लेकिन जनता ने जो जनादेश दिया वो सरमाथे पर है। लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस पार्टी एकजुटता से चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा की मैंने चार दिन में ग्वालियर चंबल के सात जिलों का दौरा किया है। मैंने देखा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में अद्भुत उत्साह है अकल्पनिय उत्साह है। इस बार कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करेगी, अच्छी सीटे लायेगी और जो संगठन को लेकर जो कमियां है वह भी हमने देखी और समझी, उनमें भी सुधार होगा। इस दौरान जीतू पटवारी ने कहा की मैं लोगों से अपील करना चाहता हूं की यह वोट गेहूं की जो 2700 रूप्ये की बात थी उसके लिए है, वोट बच्चों के रोजगार के लिए है,
महगाई के खिलाफ आप लोगों के न्याय के लिए है। अब लोगों की एक ही भावना है की महगाई की दौर में कौन सी सरकार ने क्या दिया, मेरे घर में उन्नती क्या हुई, परिवार की उन्नती क्या हुई। इस एहसास को हम सब को जीना बड़ेगा। देश में रोजगार की आवश्कता है महगाई कम करने की आवश्यकता है किसानों की इनकम बड़ाने की आवश्यकता है। देश में परिवार के लोगों को सस्ता इलाज मिले, बच्चों को अच्छी रोजगार मिले। इसको लेकर कांग्रेस अलख जगायेगी।