- देश के हर कोने में 2025 तक बिना रुकावट पहुंचगी 24 घंटे बिजली

नई ‎दिल्ली। केंद्र सरकार देश भर में 24 घंटे बिजली पक्की करने के लिए मार्च, 2025 की समय अव‎धि तय करने जा रही है। भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पिछले दशक में सभी घरों को अपनी दो प्रमुख योजनाओं के जरिये जोड़ने के बाद वित्त वर्ष 2025 के अंत तक चौबीसों घंटे बिना रुकावट बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना चाहती है। सूत्रों ने कहा कि यदि भाजपा आम चुनावों के बाद सत्ता में लौटती है तो यह कार्यक्रम भी उसकी योजना में शामिल लगातार चल रहे सुधारों का हिस्सा होगा।




वर्ष 2025 तक देश के हर कोने में बिना रुकावट पहुंचेगी 24 घंटे बिजली | Lenden  News



 वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि सभी को बिजली के ग्रिड से जोड़ने के बाद अगला कदम चौबीस घंटे बिजली पक्की करना ही है। एक वरिष्ठअधिकारी ने कहा ‎कि शहरों और देहात में बिजली आपूर्ति के औसत घंटे बढ़ गए हैं। राज्यों और बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) को इन्हें बढ़ाकर 24 घंटे करने के लिए कहा जा रहा है। यह काम आखिरी चरण में है।’ मंत्रालय डिस्कॉम को चलाने वाले कायदों में इसके लिए प्रावधान शामिल करने की भी सोच रहा है। 
ये भी जानिए...........
वर्ष 2025 तक देश के हर कोने में बिना रुकावट पहुंचेगी 24 घंटे बिजली | Lenden  News

राज्य सभा में बिजली मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक शहरी क्षेत्रों में रोजाना औसतन 23.5 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है और ग्रामीण इलाकों में औसतन 20.5 घंटे रोजाना बिजली मिल रही है। 2023-24 में गर्मी के महीनों के दौरान देश में बिजली की मांग ने 240 गीगावाट का आंकड़ा लांघकर रिकॉर्ड बना दिया था। बिजली मंत्रालय का अनुमान है कि अगले वित्त वर्ष में मांग 250 गीगावाट तक पहुंच जाएगी।
वर्ष 2025 तक देश के हर कोने में बिना रुकावट पहुंचेगी 24 घंटे बिजली | Lenden  News

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag