- कट्टे सहित फोटो सोशल मीडिया पर डालने वाले दो युवकों को पुलिस अवैध हथियार सहित दबोचा

ग्वालियर । प्रायः देखने में आ रहा है कि सोशल मीडिया पर आये दिन असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध हथियार का प्रदर्षन करते हुए फोटो या वीडियो अपलोड किये जा रहे हैं। लोकसभा आमचुनाव को दृष्टिगत रखते हुए सोषल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ फोटो या वीडियो अपलोड करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने के लिए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा ग्वालियर पुलिस की साइबर सेल तथा समस्त थानों को सोषल मीडिया पर सत्त निगरानी रखने हेतु निर्देषित किया गया। विगत दिनों थाना प्रभारी उटीला शिवम् राजावत को सोशल मीडिया की एक लिंक मिली जिसमें दो युवकों द्वारा हाथ में कट्टा लिए सोषल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर फोटो डाले गये थे और गाना लगा था कि मुरैना है मर्दाना जिला। उक्त वायरल फोटो थाना उटीला पुलिस के संज्ञान में आने पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए अज्ञात आरोपियों की तलाष प्रारम्भ की गई। अति0 पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/यातायात/अपराध) श्री षियाज़ के.एम.,भापुसे द्वारा एसडीओपी बेहट श्री संतोष पटेल को पुलिस की टीम को उक्त अज्ञात युवकों की तलाष कर पकड़ने हेतु निर्देषित किया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देषों के परिपालन में एसडीओपी बेहट श्री संतोष पटेल के मार्गदर्षन व नेतृत्व में उक्त युवकों की तलाष हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। आज दिनांक 27.03.2024 को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि उक्त दोनों लड़के ग्राम सकतपुरा के रहने वाले हैं। जिस पर से थाना प्रभारी उटीला शिवम् राजावत एवं थाना प्रभारी हस्तिनापुर राजकुमार राजावत को दोनों युवकों को सोषल मीडिया पर दिख रहे अवैध हथियार सहित पकड़ने हेतु लगाया गया। उक्त युवकों में से एक युवक विनोद परिहार को थाना प्रभारी उटीला ने मय एक 12 बोर कट्टा व एक जिंदा राउण्ड सहित पकड़ा और दूसरे युवक लवकुश गुर्जर को थाना प्रभारी हस्तिनापुर राजकुमार राजावत ने मय एक 315 बोर कट्टा व एक ज़िंदा राउण्ड के पकड़ा। पकड़े गये युवक कट्टे की दम पर लोगों में रौब झाड़ना चाहते थे और अब पुलिस की गिरफ़्त में आ गये। पुलिस द्वारा पकड़े गये युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्व किया गया। अभी हाल ही में बेहट अनुभाग पुलिस ने बिजौली व हस्तिनापुर में 10 अवैध कट्टे दो शातिर चोरों से पकड़े थे उसके बाद सोशल मीडिया में कट्टे के साथ फोटो डालने वालों पर यह बड़ी कार्यवाही है। किसी भी तरह का अवैध आर्म्स लेकर घूमना व उसकी फोटो सोशल मीडिया में साझा करना अपराध है। ग्वालियर पुलिस द्वारा निरंतर ऐसे गुंडे बदमाशों पर कार्यवाही की जा रही है और ग्वालियर पुलिस की साइबर सेल तथा टेक्नीकल सेल द्वारा सोशल मीडिया की सत्त निगरानी की जा रही है। जप्त मषरूका:- थाना उटीला पुलिस ने एक 12 बोर का कट्टा मय एक 12 बोर जिंदा राउण्ड तथा थाना हस्तिनापुर ने एक 315 बोर का कट्टा मय एक राउण्ड के जप्त किया गया। सराहनीय भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उटीला शिवम् राजावत, थाना प्रभारी हस्तिनापुर राजकुमार राजावत थाना उटीला टीम- प्र.आर. सुनील गोयल, आरक्षक मुकेष यादव थाना हस्तिनापुर टीम- सउनि वीर सिंह, प्र.आर. मनोज, वकील, आरक्षक कृष्णपाल सिंह, धर्मेन्द्र पवैया, राघवेन्द्र सिंह, षिवम की सराहनीय भूमिका रही है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag