- एसएएफ के रिटायर्ड एएसआई ने बारह बोर की लायसेंसी बंदूक से घर में खुद को गोली मार की खुदकुशी

भोपाल पुराने शहर के गौतम नगर थाना इलाके में स्थित आरिफ नगर की गली नंबर-5 में रहने वाले एसएएफ के रिटायर्ड एएसआई ने बीती रात बारह बोर की लायसेंसी बंदूक से अपने घर में खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। बताया गया है कि मृतक ने बंदूक की नाल गले पर रखकर उन्होंने पैर से ट्रिगर दबा दिया। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेजते हुए कारणो की जॉच शुय कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 62 वर्षीय वसीम उद्दीन मध्य प्रदेश पुलिस की सातवीं बटालियन में थे, और बीते साल जून माह में ही सेवानिवृत्त हुए थे। उनके परिवार में छोटा बेटा मोहसिन और पत्नी उनके साथ रहती है, वहीं उनका बड़ा बेटा आर्मी में हैं, और इन दिनो उसकी पोस्टिंग लद्दाख में है। परिवार वालो ने पुलिस को बताया कि बीती रात करीब साढ़े 10 बजे सभी लोग घर पर थे। रात करीब साढ़े 10 बजे मकान की उपरी मजिंल से अचानक गोली चलने की आवाज आने पर परिजन और आसपास के लोग दौड़कर सीड़ियों से उपर जाने लगे तो पहली मजिंल पर जाने वाली सीड़ियों के पास वसीम उद्दीन की लाश पड़ी नजर आई। उनके गले के पास गोली लगी थी, और पास ही बारह बोर की बंदूक पड़ी हुई थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस के अनुसार फिलहाल परिवार वालो के शोकाकुल होने के कारण उनके बयान दर्ज नहीं किये जा सके है। घटना की जानकारी लद्दाख में पोस्टेड उनके बेटे को दे दी गई है। वह लद्दाख से भोपाल के लिए रवाना हो गए है। उसके भोपाल आने के बाद ही शव का पीएम कराया जाएगा। पुलिस का कहना है कि परिवार वालो के डिटेल बयान दर्ज होने के बाद ही खुदकुशी के कारणो का खुलासा हो सकेगा, जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही तय की जायेगी।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag