- कूडा उठान की मासिक शुल्क की शत प्रतिशत वसूली को नई व्यवस्था की मांग

देहरादून नेशविला रोड पर सड़क पर एकत्रित कूड़े का उठान करने के साथ ही निस्तारण के लिए जरूरी इंतजाम कराने तथा आवासीय, व्यवसायिक प्रतिष्ठानो से कूडा उठान की मासिक शुल्क की शत प्रतिशत वसूली हेतु नयी व्यवस्था की बनाने की मांग करते हुए संयुक्त नागरिक संगठन के जगमोहन मेंदीरत्ता तथा सुशील त्यागी द्वारा नगर निगम के आयुक्त को ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर ज्ञापन में कहा गया यहां विगत समय में जब से राजपुर रोड, ओल्ड सर्वे रोड आदि के कूड़ेदानों को हटाया गया है और तब से उनका कूड़ा करकट अब यहाँ डाला जा रहा है। इस अवसर पर ज्ञापन में कहा गया कि राजपुर रोड स्थित कई रिटेलशाप, बेकरी शॉप, सब्जी व गन्ने की रस की ठलियों का भारी मात्रा में कूड़ा यहा प्रतिदिन डाला जा रहा है। ज्ञापन में कहा गया कि इससे पूर्व नगर निगम कि गाडियों में इसका उठान नियमित रूप से होता था, जो अब नही हो रहा है। ज्ञापन में कहा यगा कि इसके परिणामस्वरूप अब गर्मियों का मौसम आरम्भ होने पर अभी से यहां कूड़े करकट के ढेर के कारण उत्पन्न मचछर मकखियो से यहा बीमारी फैलने का अंदेशा है। ज्ञापन में कहा गया कि इससे मार्ग से गुजरने वाले निवासी भी यहां दुर्गन्ध से परेशान है। ज्ञापन में सुझाव दिए गये की यहा आसपास के होटल्स आदि के कूड़े को वहाँ न डाला जाए इसके लिए तथा कूड़ेदान को नाले के ऊपर सड़क से थोड़ा दूर पीछे रखकर उचित स्थान पर रख दिया जाय तथा पहले कि भांति घर घर से कूड़ा करकट निगम की गाडियो में ही उठाया जाए व वहाँ सड़क पर कूड़े-करकट फेकने वालो पर जुर्माना लगाया जाए।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag