- दीनदयाल अस्पताल में आधे से अधिक बच्चे मौसमी बीमारियों से ग्रसित

वाराणसी । वाराणसी के शहरी और ग्रामीण इलाकों के स्वास्थ्य केंद्रों पर भी मौसमी बीमारियों के मरीज अधिक पहुंच रहे हैं। दीनदयाल अस्पताल में अधिक बच्चे मौसमी बीमारियों से ग्रसित हैं। यहां बच्चों के लिए बने 10 बेड पर 6 बच्चे भर्ती हैं। यूपी में मौसम के बदलते तेवर का असर सेहत पर देखने को मिल रहा है। बड़ों के साथ बच्चे भी चपेट में आ रहे हैं। किसी बच्चे को उल्टी, दस्त है तो किसी को सर्दी, जुकाम, बुखार। ऐसे में परिजन बच्चों को अस्पताल लेकर पहुंच रहे हैं। मंडलीय अस्पताल का 18 बेड का चिल्ड्रेन वार्ड फुल हो चुका है। अब बच्चों को दूसरे वार्ड में भर्ती किया जा रहा है। इमरजेंसी में भी आधे से अधिक बेड मरीजों से भरे हैं। पड़ताल में सरकारी अस्पतालों मंडलीय अस्पताल, दीनदयाल अस्पताल, शास्त्री अस्पताल में पर्चा काउंटर, पैथालॉजी में जांच कराने के लिए लाइन के साथ ही ओपीडी में फिजिशियन व बाल रोग विशेषज्ञ की ओपीडी में भीड़ है। मंडलीय अस्पताल में पिछले सप्ताह तक 1200 तक मरीज पहुंच रहे थे वह संख्या बढ़कर 1800 तक पहुंच गई है। 18 बेड वाला चिल्ड्रेन वार्ड बच्चों से भर गया है। इसमें आधे से अधिक बच्चे मौसमी बीमारियों की चपेट वाले हैं। अस्पताल की ओर से अब एक अन्य वार्ड में बच्चों को भर्ती कराया जा रहा है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag