- (दतिया) जिले के मंदिर परिसरों में आगजनी की दुर्घटना रोके जाने हेतु समुचित उपाए किये जाये

दतिया अपर जिला मजिस्ट्रेट एवं सचिव जिला आपदा प्राधिकरण दतिया श्री विनोद भार्गव ने जिले के बड़े मंदिर परिसरों में आगजनी की दुर्घटना रोके जाने हेतु समुचित उपाए जारी किए है। जिससे आगजनी जैसी दुर्घटनाओं पर रोक लग सके। श्री भार्गव ने जो उपायों में निर्देश दिए है वह इस प्रकार है। मंदिर परिसर में विधुत सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाये। क्योंकि अधिकतर आगजनी की घटनायें शोर्ट सर्किट के कारण होती है। मंदिर परिसर में कोई कटे तार एवं खुले हुए विधुत पैनल ना हो। अगर हो तो उनका समुचित तरीके से इंसुलेशन किया जाये ताकि दुर्घटना की स्थिति उत्पन्न न हो। मंदिर परिसर में जहां पर प्रसाद एवं भोजन बनाया जाता है वहां पर रखे एलपीसी सिलेण्ड़रों की विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जाये एवं परिसर को धूम्रपान निषेध घोषित किया जाये। प्रायः यह देखने में आता है कि हस्त चलित अग्निश्मन यंत्र क्रियाशील नहीं होते है और उनके संचालन के संबंध में कर्मचारियों को जानकारी नहीं होती है। अग्निशमन यंत्रों को चलाने के लिए मंदिर परिसर मंे काम कर रहे सुरक्षा गार्ड, पुलिस बल एवं पुजारियों सहित सभी को इस हेतु ट्रेनिंग दिया जाना सुनिश्चित किया जाये। आगजनी की घटना को रोकने हेतु समय-समय पर फायर मोकड्रिल की जाये। मंदिर परिसर में लगे अग्निश्मन यंत्रों का समय-समय पर रखरखाव किया जाये। मंदिर परिसर में प्राथमिक चिकित्सा किट रखना सुनिश्चित करें। मंदिर परिसर में आपातकालीन नम्बर डिस्प्ले चस्पा कराये जाये। मंदिर परिसर में ज्वलनशील सामग्री न रखें एवं विशेष सावधानी भी रखी जाये।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag