- पुलिस ने आई 20 कार से 1.39 लाख रूपये कीमत की 36 पेटी अवैध देषी शराब की जप्त

ग्वालियर आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार तथा अवैध शराब की खरीद फरोख्त करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया। पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि एक आई 20 सफेद रंग की दिल्ली पासिंग कार अवैध शराब लेकर मोतीझील से नहर वाली रोड होकर आईटी पार्क से जलालपुर रोड पर आने वाली है। उक्त सूचना से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने अति. पुलिस अधीक्षक (पूर्व/अपराध) श्री षियाज़ के.एम.,भापुसे को थाना पुरानी छावनी पुलिस को मुखबिर सूचना की तस्दीक कर शराब तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देषों के परिपालन में सीएसपी महाराजपुरा श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुषल मार्गदर्षन में थाना प्रभारी पुरानी छावनी निरी0 विनय सिंह तोमर द्वारा थाना पुरानी छावनी पुलिस बल की एक टीम को मुखबिर सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही हेतु भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा गुरुकृपा कालोनी फेस-02 तिराहे पर पहुंचकर मोतीझील तरफ से आने वाली रोड के किनारे उक्त सफेद आई 20 कार का इंतजार किया, तभी पुलिस टीम को कुछ देर बाद एक सफेद रंग की आई 20 कार आती दिखी जिसके आगे दिल्ली पास नंबर प्लेट लगी थी। पुलिस टीम द्वारा आई 20 कार को रोकने का प्रयास किया तो उक्त कार के चालक ने पुलिस को देखकर कार को लहराते हुए जलालपुर रोड तरफ लेकर भागने लगा पुलिस टीम द्वारा उक्त कार का पीछा किया तो उक्त कार चालक थोडा आगे जाकर कार को छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पुलिस टीम द्वारा मौके पर मिली आई 20 कार क्रमांक डीएल3-सीबीए-9735 को खोलकर चैक किया तो कार की पीछे वाली सीट एवं पैर रखने वाली जगह पर 13 पेटी में देशी लाल मदिरा मशाला शराब तथा 05 पेटी देशी प्लेन मदिरा शराब की तथा कार की पीछे की डिग्गी मे 18 पेटी देशी लाल मदिरा मशाला शराब की कुल 36 पेटी शराब की रखी हुई मिली। पुलिस टीम द्वारा मौके पर मिली 36 पेटी शराब कुल 324 लीटर कीमती करीबन 1,39,000 रुपये तथा आई 20 कार क्रमांक डीएल3-सीबीए-9735 को विधिवत जप्त कर थाना पुरानी छावनी में अज्ञात कार चालक के खिलाफ अप0क्र0-139/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag