- थाना अबधपुरी पुलिस ने अवैध पिस्टल व राउण्ड सिहित 03 बदमाशों को किया गिरफ्तार

थाना अबधपुरी पुलिस ने अवैध पिस्टल व राउण्ड सिहित 03 बदमाशों को किया गिरफ्तार

भोपाल लोकसभा चुनाब को ध्यान में रखते हुए थाना क्षेत्र में असामाजिक, अपराधिक तत्वों की धरपकड़ एवं ऐसे लोगों के विरुद्ध प्रभावी एवं कारगर कार्यवाही किए जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाने के सूचना तंत्र को मजबूत किया गया तथा आउटर पर प्रभावी चेकिंग लगाई गयी, जिसके तारतम्य में मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही की गयी। दिनांक 20/04/2024 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक काली स्कार्पियो नम्बर MP04CV 5698 तीन लड़के हैं जिसमें एक लड़का काले कपड़े पहने गाड़ी चला रहा है। दूसरा काले कपड़े पहने लम्बा है तथा एक लड़का सफेद कपड़े पहने है तीनों एक देशी पिस्टल लिए हुए हाईवे से पंचमुखी हनुमान मंदिर के नीचे वाले कच्चे रास्ते पर पंचबटी पहाड़ी पर पिस्टल से फायर चेक करने जा रहे हैं। उक्त मुखबिर की सूचना पर तस्दीक हेतु मय फोर्स व मय गवाहन के मुखबिर के द्वारा बताये स्थान पर एक काली स्कार्पियों पहाड़ी तरफ झाड़ी की आड़ में छिपी खड़ी दिखी जिसे हमराह फोर्स व गवाहन की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा और टार्च की रोशनी में गाडी में देखा तीन लड़के मुखबिर के बताये हुलिया के बैठे दिखे, जिन्हे गाड़ी में बैठे रहने की हिदायत दी तीनों से पृथक -पृथक नाम पता पूछा तो तीनों ने अपना नाम पता बताया। जिसे हमराह स्टाफ द्वारा तलासी लेने पर डेबिट बाकट पितपा होमचन्द बाकट आयु 19 वर्ष निवासी ग्राम सेलोट पार थाना रामपाईली जिला बालाघाट म.प्र. की जामा तलासी में पेन्ट की दाहिनी जेब में एक पिस्टल का जिंदा कारतूस, एक मोबाईल फोन, एक पर्स जिसमें एटीएम कार्ड, आधार कार्ड रखे मिला। जिससे कारतूस के संबंध में बैध लायसेंस चाहा गया वो नहीं होना बताया। दूसरे लड़के विकास दांगी पिता ब्रजमोहन दांगी आयु 23 साल निवासी ग्राम दिसवार थाना दुरसडा जिला दतिया म.प्र. का तलासी लिया जिसके दाहिनी तरफ कमर बैल्ट के सहारे खुशे एक लोहे का पिस्टल मिला। पिस्टल को निकाल कर चेक किया तो उसमें मैग्जिन नहीं है। मैग्जिन के संबंध में पूछा तो उसने मैग्जिन सागर शिवहरे के पास होना बाताया। सागर की तलाशी ली तो उसके पेन्ट की दाहिनी जेब में एक लोहे की पिस्टल की मैग्जिन खाली मिली। जिससे बैध लाईसेन्स पूछा तो कोई लाईसेन्स व बैध प्रमाण -पत्र नहीं होना बताया। जिसके मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपीगणों का कृत्य धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का पाया जाने से मुताविक गिरफ्तारी पत्रक आरोपी डेबिड बाकट, विकाश दांगी तथा सागर शिवहरे को मुताबिक गिरफ्तारी पत्रक समक्ष गवाहान के गिरफ्तार कर मय जप्त शुदा माल, गवाहन, स्टाफ के थाना लाया गया एवं प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag