- बंद कमरे में शूट के दौरान हो जाते थे बेहोश: शेखर

मुंबई मशहूर एक्टर शेखर सुमन ने अपने ताजा इंटरव्यू में टीवी के प्रसिदध शो देख भाई देख को लेकर बात की। शेखर सुमन ने बताया कि शो की कास्ट और क्रू बिना पंखे और एयर कंडीशनर के मेहनत से काम किया करते थे। उन्होंने कहा, वो लोग 10 से 20 मिनट के लंबे शॉट लेते थे। चारों तरफ से दरवाजे बंद थे। ये पहली बार था जब हम मल्टी-कैम के साथ शूटिंग कर रहे थे। वहां बड़ी-बड़ी लाइट्स थीं। कोई पंखा और एयर कंडीशनर नहीं था। आदमी भुन कर, तल कर, बर्बाद होकर बाहर निकलता था। लेकिन किसी ने शिकायत नहीं की। उन्होंने आगे बताया, जब मैं अपनी साथी एक्टर को क्यू देने के लिए मुड़ा तो मैंने देखा कि वो बेहोश हो गई हैं। फिर मैंने फरीदा जी की तरफ देखा, तो वो भी जमीन पर पड़ी थीं। शेखर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत गिरीश कर्नाड की फिल्म उत्सव से की थी। इसमें उनके साथ रेखा, शंकर नाग, अमजद खान और शशि कपूर थे। इसके बाद अपने टॉक शो मूवर्स एंड शेकर्स, सिंपली शेखर और कैरी ऑन शेखर से उन्हें पहचान मिली। बाद में शेखर ने कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज और कॉमेडी सर्कस में बतौर जज काम किया। पिछली बार उन्हें संजय दत्त और अदिति राव हैदरी स्टारर फिल्म भूमि में देखा गया था। इस दिन रिलीज होगी हीरामंडी अब शेखर सुमन, भंसाली की हीरामंडी में दिखेंगे। इसमें उनके साथ मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख संग अन्य हैं। इस शो में शेखर सुमन के बेटे अध्ययन भी काम कर रहे हैं। उन्हें नवाब जोरावर के रोल में देखा जाने वाला है। हीरामंडी, 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। बता दें कि शेखर सुमन जल्द ओटीटी पर डेब्यू करने वाले हैं। डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में शेखर को नवाब जुल्फिकार का किरदार निभाते देखा जाएगा। अपने करियर में शेखर सुमन ने बॉलीवुड की फिल्मों के साथ-साथ कई हिट टीवी शो में भी काम किया है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag