- एक करोड़ रुपए की जूलरी कार में देख दंग रह गई पुलिस, 3 लोग हिरासत में

मंदसौर मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वाहनों की जांच के दौरान पुलिस ने एक कार से 1.03 करोड़ रुपये की नकदी और चार किलोग्राम चांदी के आभूषण जब्त किये हैं। पुलिस ने बताया कि कार में सवार 3 लोगों को हिरासत में ले लिया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि संसदीय चुनाव के मद्देनजर राज्य में उड़न दस्ता टीमों द्वारा वाहनों की जांच तेज कर दी गयी है। नयी आबादी थाना प्रभारी वरुण तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सोमवार देर रात एक कार को रोका और आगे की 2 सीटों के नीचे डिब्बे बनाकर छिपाकर रखी गई नकदी और चांदी के आभूषण बरामद किए। उन्होंने बताया कि 2 पुरुषों और एक महिला को हिरासत में लिया गया और उनसे पूछताछ की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि जब्ती के बारे में आयकर विभाग को सूचित किया जाएगा। मध्य प्रदेश पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को समाप्त हो चुका है। कुल 6 सीटों पर वोटिंग हुई है। अभी 3 चरणों के चुनाव और होने हैं। मंदसौर में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 13 मई को मतदान होगा।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag