- निगमायुक्त श्री सिंह ने बैठक लेकर संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

ग्वालियर नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह ने बाल भवन के टीएलसी कक्ष में आयोजित बैठक में मैरिज गार्डन, होटल, हॉस्पिटल, मल्टी, स्कूल आदि की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में सिटी प्लानर श्री पवन सिंघल, सहायक सिटी प्लानर श्री प्रदीप जादौन, विधि अधिकारी श्री अनूप लिटोरिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। नगर निगम आयुक्त श्री सिंह ने बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर में संचालित मैरिज गार्डन, हॉस्पिटल, होटल, मल्टी, स्कूल आदि की संघन जांच करें तथा समस्त प्रकार की परमीशन, पार्किंग आदि कमियां मिलने पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि शहर में भयप्रद भवनों की सूची बनाकर नोटिस जारी करें। इसके साथ ही जो चिन्हित भवन है उन्हें रिक्त कराने के लिए संबंधित एसडीएम को पत्र लिखकर अवगत करायें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मैरिज गार्डन, हॉस्पिटल, होटल, मल्टी, स्कूल आदि सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के लिए संचालकों को सात दिवस का नोटिस जारी करें। बैठक में निर्देशित किया कि शहर में जहां भी अवैध निर्माण हो रहा है उस पर जुर्माने की कार्यवाही संबंधित अधिकारी त्वरित करे। इसके साथ ही निर्देशित किया कि जहां भी तलघरों का उपयोग पार्किंग का न होकर अवैध रूप से किसी अन्य कार्य के लिए किया जा रहा है, उन पर भी कार्यवाही करें। साथ ही कहा कि बिना परमिशन के कोई भी तलघर का निर्माण न

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag