- इंदौर लोकसभा बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी ने भरा नामांकन मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया सभा को संबोधित कहा, कांग्रेस में दम हो तो 500 पार का नारा लगाए

इन्दौर भाजपा के इन्दौर लोकसभा सीट से अधिकृत प्रत्याशी शंकर लालवानी ने आज पार्टी द्वारा घोषित कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ जाकर कलेक्टर कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया। उनके साथ शहर और प्रदेश बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। इस अवसर पर कलेक्टर कार्यालय के समीप आयोजित जनसभा को संबोधित करते मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस में दम हो तो 500 पार का नारा लगाए। पांचजन्य शंखनाद के साथ शुरू हुई डॉ.मोहन यादव जी की जनसभा में उन्होंने उपस्थित भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को संबोधित करते कहा कि ताई ने बार बार जीत कर कीर्तिमान बनाया । मैं गारंटी देता हूं की पूरे देश में मोदी के नाम की आंधी चल रही है । राहुल गांधी की बात को कोई भी सीरियसली नही लेता । हम भगवा को मानने वाले लोग है । हमे मुस्लिम चाहिए लेकिन अब्दुल कलाम जैसे । लालवानी की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा की नागरिकता को लेकर आपने अच्छा काम किया है । यह चुनाव पीएम मोदी की सरकार बनाकर देश को हर क्षेत्र में मजबूत करने का चुनाव है । अबकी बार 400 पार का नारा देते हुए मुख्यमंत्री यादव ने कहा की कांग्रेस में दम हो तो वे 500 पार का नारा लगाए। हम मध्य प्रदेश के 29 में से 29 सीटों पर प्रचंड बहुमत से विजय प्राप्त करेंगे। सभा को संबोधित करते केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा की पहले रेलवे का बजट 28 हजार करोड़ था, लेकिन आज मोदी सरकार ने 2 लाख करोड़ से अधिक का बजट कर दिया । पीएम मोदी कहते है की देश में सिर्फ तीन जाती है वह है युवा सशक्तिकरण , महिला सशक्तिकरण , किसान सशक्तिकरण और गरीब कल्याण । उन्होंने कहा कि देश की सेना को मजबूत करने का काम मोदी सरकार ने किया। पहले देश में हथियार खरीदते थे लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में आज हथियार देश में ही बनाए जा रहे है जिससे आज देश की सेना का मनोबल बढ़ा है । इस चुनाव के बाद भारत विकास के रूप में ऊंची उड़ान भरेगा । गरीबों और पिछड़ों की चिंता प्रदेश और केंद्र सरकार कर रही है । आयुष्मान कार्ड के साथ एयर एंबुलेंस की सुविधा ने जरूरतमंदों के लिए काम केंद्र और प्रदेश सरकार ने किया है । विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को गौ रक्षक बताते हुए गौ धन के साथ गौ संवर्धन की बात भी की । विजयवर्गीय ने श्रीमती सुमित्रा महाजन की तारीफ करते हुए कहा की ताई के नेतृत्व में शहर का विकास हुआ है । स्वनिधि योजना के माध्यम से आने वाले समय में एक लाख रुपए तक की मदद की जाएगी । अर्थ व्यवस्था के मामले में विजयवर्गीय ने कहा की आने वाले भविष्य में देश तीसरे नंबर पर होगा । इस दौरान लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन ने लोकसभा उम्मीदवार शंकर लालवानी को दही शक्कर खिलाकर आशीर्वाद दिया । पूर्व विधायक बड़वानी चंद्रभागा कराडे सहित कई कांग्रेस नेता भाजपा में शामिल हुए और मुख्यमंत्री मोहन यादव ने केसरिया दुपट्टा पहनाकर उनका स्वागत किया । इसके पश्चात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शंकर लालवानी के साथ कलेक्टर ऑफिस में जाकर उनका नामांकन पत्र दाखिल कराया। इस अवसर पर लोकसभा पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते, सत्यनारायण सत्तन, कृष्णमुरारी मोघे, लोकसभा प्रभारी सुमेर सिंह सोलंकी,नगर अध्यक्ष गौरव रणदीवे, जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा,महापौर पुष्यमित्र भार्गव,विधायक महेंद्र हार्डिया , श्रीमती मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़,मनोज पटेल , मधु वर्मा, सावन सोनकर, जयपाल सिंह चावड़ा, दीपक जैन टीनू,नरेंद्र सलूजा, लोकसभा संयोजक रवि रावलिया, सहसंयोजक गोपाल गोयल,श्रीमती उमा शशि शर्मा , मुकेश सिंह राजावत , पंकज संघवी, रितेश तिवारी , रितेश पाटनी , अभिषेक बबलू शर्मा सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag