- शेयर बाजार तेजी के साथ बंद

मुम्बई घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। बाजार में ये तेजी दुनिया भर के बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बाद भी बैंकिग के साथ ही एसबीआई के शेयरों में खरीददारी हावी रहने से आई है। दिन भर के कारोबार के बाद तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 486.50 अंक करीब 0.66 फीसदी बढ़कर साथ 74,339.44 अंक पर बंद हुआ। वहीं इसी प्रकार पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 167.95 अंक तकरीबन 0.75 फीसदी ऊपर आकर 22,570.35 अंक पर बंद हुआ। आज कारोबार के दौरान एक्सिस बैंक , एसबीआई, डॉ रेड्डीज लैब, जेएसडब्ल्यू स्टील और नेस्ले इंडिया निफ्टी के सबसे अधिक लाभ वाले शेयर रहे। वहीं कोटक महिन्द्रा बैंक , एलटीआई माइंडट्री, एचयूएल, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और टाइटन के शेयर गिरे हैं। वहीं गत दिवस भी बाजार तेजी के साथ बंद हुआ। इससे पहले आज सुबह बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 296.79 अंक गिरकर 73,556.15 पर आ गया। वहीं दूसरी तरफ निफ्टी 97.15 अंक गिरकर 22,305.25 पर आ गया। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से एक्सिस बैंक ने 3 प्रतिशत की बढ़त हासिल की। एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एचडीएफसी बैंक और आईटीसी के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे हैं। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा कोटक महिंद्रा बैंक को नए क्रेडिट कार्ड जारी करने से रोकने के बाद बैंक के शेयर 9 फीसदी से अधिक गिरकर 1,673 रुपये पर आ गया। आज कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा की बढ़त हासिल कर फिर से 74,000 पार निकल गया था। सेंसेक्स में गुरुवार को 73,788.61 और 74,121.61 के रेंज में कारोबार हुआ। वहीं दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी 34.40 की बढ़त दर्ज की गई थी।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag