- तीन शिक्षको को कारण बताओ नोटिस जारी दो अतिथि शिक्षको की सेवा समाप्त

श्योपुर कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक श्री लोकेश कुमार जांगिड द्वारा विद्यालयो में लापरवाही पाये जाने पर तीन शिक्षको को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये है, इसके अलावा दो अतिथि शिक्षको की सेवा समाप्त करने के साथ ही उन्हें नवीन शैक्षणिक सत्र में पुनः नियुक्ति नही दिये जाने के निर्देश जारी किये गये है। कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड द्वारा जारी नोटिस के अनुसार डीपीसी डॉ पीएस गोयल द्वारा शासकीय प्राथमिक विद्यालय गोपालपुरा में किये गये आकस्मिक निरीक्षण के दौरान प्राथमिक शिक्षक श्रीमती राधा वैश्य गत 31 मार्च से 18 अप्रैल (निरीक्षण दिनांक) तक लगातार अनुपस्थित पाई गई। इसी प्रकार शासकीय माध्यमिक विद्यालय सोठवा में माध्यमिक शिक्षक एवं शाला प्रभारी श्रीमती उमा गुप्ता का बगैर वरिष्ठ कार्यालय से अवकाश स्वीकृत किये बिना उपस्थिति पंजी में 18 अप्रैल से 19 अप्रैल तक का आकस्मिक अवकाश अंकित पाया गया, साथ ही विद्यालय की व्यवस्थाएं भी ठीक नही पाई गई। शासकीय माध्यमिक विद्यालय रन्नौद के निरीक्षण के दौरान उत्तर पुस्तिकाओ का मूल्यांकन सही नही पाया गया, इस पर माध्यमिक शिक्षक एवं शाला प्रभारी श्री जस्तराम मीणा सहित उपरोक्त सभी शिक्षको को कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिवस में जवाब देने हेतु निर्देशित किया गया है। कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड द्वारा डीपीसी के निरीक्षण में शासकीय माध्यमिक विद्यालय सोठवा में पदस्थ अतिथि शिक्षक श्री अंकित शर्मा द्वारा शैक्षणिक कार्यो में लापरवाही बरतने तथा अतिथि शिक्षक श्रीमती आरती मेहरा द्वारा उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर कर अनुपस्थित पाये जाने पर सेवा समाप्त करने के साथ ही नवीन शैक्षणिक सत्र 2024-25 में पुनः नियुक्ति नही दिये जाने के निर्देश संकुल प्राचार्य को दिये गये है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag