- सीआर पाटील का दक्षिण गुजरात में भाजपा को क्षत्रियों के समर्थन का दावा

सूरत राजकोट से भाजपा प्रत्याशी पुरुषोत्तम रूपाला के विरोध में एक और जहां क्षत्रिय समाज राज्यभर में विरोध कर रहा है| वहीं भाजपा प्रमुख सीआर पाटील ने दक्षिण गुजरात में क्षत्रियों का उनकी पार्टी को समर्थन मिलने का दावा किया है| जानकारी के मुताबिक गुजरात भाजपा के अध्यक्ष और नवसारी लोकसभा सीट से उम्मीदवार सीआर पाटील ने आज सूरत में क्षत्रिय समाज के कई अग्रणियों के साथ बैठक की थी| जिसके बाद उन्होंने बताया कि राजकोट से भाजपा उम्मीदवार पुरुषोत्तम रूपाला के विवादित बयान से गुजरातभर में क्षत्रिय समाज में आक्रोश है और यह आक्रोश होना स्वाभाविक है| उन्हें रूपाला का बयान काफी बुरा लगा है और इसलिए क्षत्रिय समाज के 108 अग्रणी उनसे मिलने आए थे| क्षत्रिय समाज के ये अग्रणी राजकोट में हुए सम्मेलन में शामिल हुए थे| क्षत्रिय समाज के इन अग्रणियों का मानना है कि उनका समाज भाजपा से नहीं बल्कि पुरुषोत्तम रूपाला से नाराज है| किसी भी क्षत्रिय को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कोई नाराजगी हीं है और इसलिए वह भाजपा को समर्थन दे रहे हैं| स्वयं मिलने आए क्षत्रिय समाज के अग्रणियों ने स्पष्ट किया कि उनका आक्रोश रूपाला तक सीमित रखकर भाजपा को समर्थन करेंगे| सीआर पाटील भले ही समर्थन का दावा कर रहे हों, लेकिन क्षत्रिय समाज संकलन समिति की ओर से भाजपा के समर्थन को लेकर कोई बयान नहीं दिया गया| राजकोट में रूपाला का टिकट रद्द करने की मांग को लेकर महासम्मेलन किया था| लेकिन राजकोट सीट से रूपाला का टिकट रद्द नहीं किए जाने पर क्षत्रिय समाज ने आंदोलन पार्ट टू शुरू कर दिया है| इसके अंतर्गत राज्य के विभिन्न जिलों से धर्मरथ निकालकर भाजपा और रूपाला का विरोध किया जा रहा है|

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag