- मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित

अशोकनगर लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत स्वीप एवं एएफएम तथा जनपद पंचायत अशोकनगर के मतदान केन्द्रों पर सुदृढ व्यवस्था हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. नेहा जैन की अध्यक्षता में जनपद पंचायत सभाकक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अति मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नरेन्द्र सिंह नरवरिया, सीडीपीओ, एई विद्युत, एई मनरेगा, बीपीओ, पीसीओ, उपयंत्री, सचिव एवं जीआरएस उपस्थित थे। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. नेहा जैन ने निर्देश दिये कि मतदान केन्द्रों रेम्प, फर्नीचर, मेडिकल किट, विद्युत, हेल्प डेस्क, संकेतक, छाया, पेयजल, मतदाता सुगमता पोस्टर, वालंटियर्स, टॉयलेट, आवश्यकता अनुसार दिव्यांगजनो के लिये वाहन सुविधा एवं शिशु गृह आदि समस्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। समस्त मतदान केन्द्रों पर विद्युत व्यवस्था समुचित हो किसी भी मतदान केन्द्र पर विद्युत संबंधी समस्या उत्पन्न न हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर खराव हेण्डपंपों की मरम्मत कराये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि हेण्डपम्पों को सही कराकर प्रतिवेदन दिया जाए। प्रति मतदान केन्द्र पर रेप सही एवं सुगम होना आवश्यक है जिस हेतु संबंधित उपयंत्रियों को निर्देशित किया गया। बीएलओ द्वारा मतदाता पर्चियां वितरण में संबंधित ग्राम पंचायत सचिव एवं जीआरएस पंचायत पर उपस्थित होकर बीएलओ को सहयोग करें एवं सुनिश्चित करें कि पर्चियों का वितरण शतप्रतिशत एवं प्रतिमतदाता तक हो। सचिव एवं जीआरएस अपने अपने पंचायत मुख्यालय पर प्रतिदिन उपस्थित रहना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि जिला अशोकनगर के द्वारा नवाचार करते हुये सारथी प्रोजेक्ट प्रारंभ किया गया है जिसमे 9 वी से लेकर 12 वी तक तथा कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रत्येक मतदान केन्द्र पर 60 बर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं एवं दिव्यांगजन मतदाताओं को सुलभ मतदान करवायेगें। सचिव एवं जीआरएस अपने अपने पंचायत मुख्यालय पर प्रतिदिन उपस्थित रहना सुनिष्चित करें यदि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कोई भी सचिव अथवा जीआरएस मुख्यालय से अनुपस्थित पाया जाये तो संबंधित के विरूद्ध वैद्यानिक कार्यवाही प्रस्तावित की जावे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag