- गंदगी फैलाने पर वसूला जुर्माना

ग्वालियर नगर निगम ग्वालियर द्वारा शहर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान एवं जन जागरूकता अभियान के दौरान स्वच्छता बनाये रखने के साथ ही आमजनों से स्वच्छता में सहयोग की अपील भी की जा रही है। इसके बाद भी नहीं मानने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है। मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वैभव श्रीवास्तव एवं डॉ. अनुज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह के निर्देशानुसार स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के तहत शहर को साफ सुथरा बनाए रखने के लिए निरंतर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके बाद भी कोई गंदगी फैलाता है तो उसके खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही त्वरित की जा रही है। जिसके तहत आज वार्ड 63 ग्रामीण विधानसभा जलालपुर चौराहे पर दुकानदारों द्वारा सडक पर गंदगी फैलाई जा रही थी जिस पर दुकानदारों से 1100 रूपये का जुर्माना वसूला गया। कार्यवाही के दौरान सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री विवेक त्यागी, जेडएचओ श्री विजय एवं डब्ल्यूएचओ उपस्थित रहे। इसके साथ ही स्वास्थ्य अधिकारी भीष्म कुमान पमनानी एवं एएचओ श्री अर्जुन दास के निर्देशन में वार्ड 51 में घर के बार सीएनडी वेस्ट फैलाने पर 1000 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया। कार्यवाही के दौरान जेडएचओ श्री रामचंद्र धौलपुरिया, डबल्यूएचओ श्री अजय पवार, श्री हर प्रसाद उपस्थित रहे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag