- (मुरैना) जिले में उर्वरकों का पर्याप्त भंडारण खरीफ सीजन के लिये किसान उर्वरकों का अग्रिम उठाव करें

मुरैना । मुरैना जिले में 26 अप्रैल, 2024 की स्थिति में विपणन संघ, सहकारी समितियो एवं निजी फर्मों मेंउर्वरक यूरिया 7489 मै. टन, डीएपी 1704 मै.टन, एन.पी.के. 449 मै.टन एवं एसएसपी 1294 मै. टन उपलब्ध है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मुरैना के उपसंचालक ने बताया है, कि लगातार उर्वरक रैक से जिले को उर्वरकों का अग्रिम भंडारण कराया जा रहा हैं। किसान भाईयों से अपील है कि खरीफ सीजन के लिये किसान उर्वरकों का अग्रिम उठाव करें , जिससे खरीफ मौसम में होने वाली समस्या से बचा जा सके। जिससे जिले में संतुलित उर्वरको की आवश्यकतानुसार पूर्ति संभव हो सके एवं किसी भी उर्वरक की कोई कमी न हो सके। इस समय जिले में उर्वरको का पर्याप्त भण्डारण है। किसानों द्वारा अग्रिम उठाव हो जाने पर खरीफ मौसम हेतु आवश्यकतानुसार समय-समय पर उर्वरकों की मांग की जा सके।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag