- पंजाब किंग्स ने आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे अधिक रनों का रिकार्ड बनाया

कोलकाता । जॉनी बेयरस्टो के तेज शतक के बाद प्रभसिमरन सिंह और शशांक सिंह की अर्धशतकीय पारियों की सहायता से पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के खिलाफ हुए मुकाबले में 262 रन का लक्ष्य हासिल करने के साथ ही एक नया रिकार्ड अपने नाम किया है। ये लक्ष्य का पीछा करते हुए आईपीएल इतिहास में बनाये सबसे अधिक रन हैं। इससे पहले आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे अधिक 226 रन साल 2020 में राजस्थान रॉयल्स ने बनाये थे जबकि रॉयल्स ने ही केकेआर के खिलाफ इस सत्र में 224 रन बनाये थे। टी-20 क्रिकेट में पहली बार किसी टीम ने 262 रन का बड़ा लक्ष्य हासिल किया है। इसके अलावा एक टी-20 मैच में सबसे ज्यादा 42 छक्के भी इसी मैच में लगे। इसमें केकेआर के नाम 18 जबकि पंजाब के नाम 24 रहे। वहीं एक पारी में सबसे ज्यादा 24 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी पंजाब किंग्स ने बनाया। इस मैच का आकर्षण बेयरस्टो की 108 रनों की पारी रही। वहीं शशांक ने भी नाबाद 68 रन बनाकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इससे पहले प्रभसिमरन ने 20 गेंद पर 54 रन बनाकर टीम की अच्छी शुरुआत की। वहीं केकेआर की ओर से सुनील नरेन ने एक विकेट लिया जबकि एक बल्लेबाज रन आउट हुआ। इस मैच में पंजाब के बेयरस्टो ने आईपीएल करियर का अपनो दूसरा शतक लगाया। यह टी20 क्रिकेट में तीसरा मौका है जब कोई टीम 250 से ज्यादा का लक्ष्य देने के बाद भी हार गई।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag