- अखिल भारतीय पाल महासभा का विवाह सम्मेलन आज

- ऊंट पर बैठकर आएंगे दूल्हे, रथ पर सवार होंगी दुल्हनें भोपाल (ईएमएस)। अखिल भारतीय पाल महासभा अक्षय तृतीया के अवसर पर बिट्टन मार्केट दशहरा मैदान में विवाह सम्मेलन आयोजित कर रही है। सम्मेलन में 51 दूल्हे-दुल्हन परिणय सूत्र में बंधेंगे। दूल्हे ऊंटों पर बैठकर और दुल्हनें रथ पर सवार होकर मंडप में पहुंचेंगे। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैतान सिंह पाल ने बताया कि सम्मेलन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। वर-वधु परिवारों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। जिनके रुकने के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के सभी जिलों से करीब 15 हजार पाल, बघेल, धनगर, गायरी समाज के लोग सम्मेलन में शामिल होंगे। yle="display:block; text-align:center;" data-ad-layout="in-article" data-ad-format="fluid" data-ad-client="ca-pub-7418048765940543" data-ad-slot="8599940242"> महासभा के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह पाल ने बताया कि बारात शुक्रवार शाम 4 बजे शैतान सिंह चौराहा शाहपुरा से प्रारंभ होगी और कैंपियन स्कूल, 1100 क्वार्टर हनुमान मंदिर, वंदे मातरम चौराहा होती हुई विवाह स्थल बिट्टन मार्केट चौराहा पहुंचेगी। बारात में दो और चार पहिया वाहनों से हजारों लोग शामिल होंगे। वहीं बारात का रास्ते में जगह-जगह स्वागत किया जाएगा। आतिशबाजी भी की जाएगी। वैदिक रीति नीति से विवाह के बाद वर-वधु और बाराती एवं घरातियों को महासभा के पदाधिकारी विदाई देंगे। बता दें कि महासभा हर साल यह आयोजन करती है। आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए बुधवार को भी बैठक हुई। वधु पक्ष को उपलब्ध कराया शगुन का सामान महासभा के पदाधिकारियों ने वधु पक्ष को शगुन का सामान उपलब्ध करा दिया। जिसमें पहरावनी की साड़ी सहित कुछ अन्य उपहार हैं। ताकि सम्मेलन के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो। यह भी बता दें कि सम्मेलन में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को ही लिया जाता है। yle="display:block; text-align:center;" data-ad-layout="in-article" data-ad-format="fluid" data-ad-client="ca-pub-7418048765940543" data-ad-slot="8599940242">

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag