- असम राइफल्स ने मिजोरम में 9.83 करोड़ की ड्रग्स सहित दो को पकड़ा

आइजोल मिजोरम में असम राइफल्स और पुलिस संयुक्त अभियान चलाकर अपराधियों पर शिकंजा कसने का काम कर रही है। संदिग्धों से पूछताछ और जरुरत पड़ने पर छापामारी की जा रही है। इस अभियान से सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिल रही है। आए दिन कभी हथियार तो कभी नशीले पदार्थ यहां पकड़े जा रहे हैं। सोमवार को असम राइफल्स ने मिजोरम के चम्फाई जिले में ज़ोखावथर पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में एक व्यक्ति को पकड़ा और 3.17 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। वहीं, टीम ने हेरोइन समेत कुल 9.83 करोड़ रुपये की नशीली गोलियां जब्‍त की है।अधिकारियों के अनुसार, विशेष जानकारी के आधार पर चम्‍फाई जिले के पुलिस विभाग जोखावथर के साथ जोखावथर में असम राइफल्स की एक संयुक्त टीम द्वारा ऑपरेशन को अंजाम दिया गया था।ऑपरेशन के दौरान जनरल एरिया मेलबुक रोड में 453 ग्राम वजनी हेरोइन नंबर 4 (शुद्ध गुणवत्‍ता की हेरोइन) बरामद किया गया। अधिकारियों ने आगे कहा कि हेरोइन नंबर 4 की पूरी खेप जिसकी कीमत 3,17,10,000 रुपये और पकड़े गए व्यक्ति को आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए पुलिस विभाग जोखावथर, चम्फाई जिले को सौंप दिया गया है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag