- मोदीजी ने जिसके लिए वोट मांगा, उसने कई महिलाओं से दुष्कर्म किया

कर्नाटक में सैक्स स्कैंडल को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री को घेरा कर्नाटक में सैक्स स्कैंडल को लेकर राजनीति गरमा गई है। कर्नाटक के हासन सीट से सांसद और बीजेपी की सहयोगी जेडीएस के मौजूदा उम्मीदवार प्रज्जवल रेवन्ना इन दिनों चर्चा में है। प्रज्जवल पर यौन उत्पीड़न, वीडियो रिकॉर्ड करने, धमकाने और साजिश रचने के आरोप हैं। आरोपी प्रज्जवल रेवन्ना पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा के पोते हैं। प्रज्जवल के पिता कर्नाटक में विधायक हैं और चाचा पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारास्वामी हैं। कर्नाटक में सैक्स स्कैंडल को लेकर कांग्रेस हमलावर हो गई। वह इसलिए कि पीएम नरेंद्र मोदी प्रज्जवल रेवन्ना का प्रचार करने गए थे। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी आजकल महिलाओं के मंगलसूत्र और गहनों की बातें करते हैं। कर्नाटक में मोदीजी ने जिसके लिए वोट मांगा, उन्होंने कई महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया। प्रियंका ने कहा कि मैं पूछना चाहती हूं कि हमारे प्रधानमंत्री और गृहमंत्री इस बारे में क्या कहते हैं? मोदीजी, मंगलसूत्र पर बात करने के पहले देश की महिलाओं को जवाब दीजिए। वहीं महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा ने कहा कि बीजेपी गठबंधन के यौन अपराधी सांसद प्रज्जवल रेवन्ना के सनसनीखेज मामले में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी और राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा को अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए और बीजेपी को जेडीएस के साथ अपना नाता तोड़ लेना चाहिए। वहीं अभिनेत्री पूनम कौर ने ‘प्रज्जवल रेवन्ना’ जैसे दरिंदे, जो ‘मोदी के परिवार’ का हिस्सा हैं, को लेकर मोदी सरकार और बीजेपी से कड़े सवाल करते हुए महिलाओं को सावधान रहने को हिदायत दी है।इसके जवाब में अमित शाह ने गुवाहाटी में कहा कि प्रज्जवल रेवन्ना का जो समाचार पत्रों और चैनल पर चल रहा है वो बिलकुल आघातजनक है और बीजेपी का स्टैंड साफ है कि हम देश की मातृ शक्ति के साथ खड़े हैं। मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि वहां पर सरकार किसकी है? सरकार कांग्रेस पार्टी की है। उन्होंने अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? राज्य सरकार को इस पर कार्रवाई करनी होगी। हम जांच के पक्ष में हैं।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag