- पहले लोकसभा फिर विधानसभा स्तर पर होगा को-ऑर्डिनेशन

नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच आपसी तालमेल को बढ़ाने के लिए मंगलवार को दोनों पार्टियों की को-ऑर्डिनेशन कमिटी की एक अहम बैठक हुई। इसमें दोनों पार्टियों के बीच आगे संयुक्त चुनाव प्रचार करने की रणनीति को लेकर चर्चा हुई। साथ ही यह भी तय किया गया कि पहले लोकसभा और उसके बाद विधानसभा स्तर पर भी को-ऑर्डिनेशन किया जाएगा। आम आदमी पार्टी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, को-ऑर्डिनेशन कमिटी की इस बैठक में आप के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय संगठन महासचिव संदीप पाठक, एमसीडी प्रभारी विधायक दुर्गेश पाठक और प्रदेश उपाध्यक्ष विधायक राजेश गुप्ता शामिल हुए। वहीं, कांग्रेस की तरफ से इस बैठक में दिल्ली कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अंतरिम अध्यक्ष देवेंद्र यादव समेत दिल्ली और हरियाणा कांग्रेस के कई शीर्ष नेता मौजूद रहे। आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के साथ आगे को-ऑर्डिनेशन की जिम्मेदारी दुर्गेश पाठक को सौंपने का ऐलान भी किया है। को-ऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक पर संदीप पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच पहले भी कई बैठकें हो चुकी हैं। उसी कड़ी में मंगलवार को हमारे बीच फिर से बैठक हुई। इसमें कांग्रेस की तरफ से दिल्ली और हरियाणा का शीर्ष नेतृत्व शामिल हुआ। आम आदमी पार्टी ने को-ऑर्डिनेशन की जिम्मेदारी एमसीडी प्रभारी और विधायक दुर्गेश पाठक को सौंपी है। दुर्गेश पाठक आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच तालमेल बनाने का काम करेंगे। बैठक में हमने निचले स्तर पर चुनाव प्रचार के लिए को-ऑर्डिनेशन शुरू करने पर भी चर्चा की और एक-दूसरे के प्रति प्रतिबद्धता जाहिर की। हमने एक सिस्टम बनाया है, जिसमें हम एक-दूसरे के लिए चुनाव प्रचार करने में सहयोग करेंगे और मिलकर चुनाव लड़ेंगे। इसको पहले लोकसभा स्तर पर लागू करेंगे। उसके बाद विधानसभा स्तर पर को-ऑर्डिनेशन किया जाएगा।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!
)
  • 2024-05-16 18:34:25

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag