- अतीक के करीबियों की प्लॉटिंग पर फिर चला बाबा का बुलडोजर

प्रयागराज । प्रयागराज में अतीक अहमद के करीबियों की अवैध प्लॉटिंग पर फिर बाबा का बुलडोजर चलने लगा है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने माफिया के करीबी खालिद जफर और इमरान की अवैध प्लॉटिंग पर बनीं दीवारें ढहा दीं। सभी अवैध प्लॉटिंग डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के आसपास की गई थी। अवैध प्लॉटिंग करने वालों में एक महिला का भी नाम सामने आ रहा है। जफर ने अन्य साथियों के साथ रेलवे ट्रैक के पास मौजी भीटी असदुल्लापुर में 25 बीघा पर अवैध प्लॉटिंग कर लोगों को बेच दिया था। इमरान ने भी भीटी असदुल्लापुर के अलावा देवघाट और दामूपुर में 40 बीघा पर अवैध प्लॉटिंग की थी। प्रयागराज विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दल प्रभारी आलोक पांडेय के नेतृत्व में दस्ता गया और प्लॉटों पर निर्मित सभी अवैध दीवारों को गिरा दिया। इन्हीं इलाकों में अन्य लोगों ने भी अवैध निर्माण किया था। दस्ते ने कई निर्माणों को आंशिक रूप से तोड़ा। बाकी निर्माणों को भी तोड़ने की चेतावनी दी गई है। देवघाट में एक महिला के नाम अवैध प्लॉटिंग मिली। कविता ने पांच बीघा भूखंड पर अवैध प्लॉटिंग की थी। दस्ते न प्लॉटों पर छोटी-छोटी दीवारें गिरा दीं। अवैध प्लाटिंग करने वाले भू माफिया के खिलाफ प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से कार्रवाई की गई। सुसर खदेरी नदी पर भू माफिया की ओर से बनाए गए अवैध पुल के कुछ हिस्से को भी ढहाया गया। जानकारी के मुताबिक कविता अग्रवाल व अन्य ने मौजा देवघाट में अवैध प्लाटिंग छह बीघा में किए थे। इसमें से कई भूखंडों की बिक्री भी की जा चुकी है। सभी अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। पांडेय ने बताया कि अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!
)
  • 2024-05-16 18:34:25

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag