- भूरिया के समर्थन में आज जनसभा को संबोधित करेंगे राहुल गांधी

भूरिया के समर्थन में आज जनसभा को संबोधित करेंगे राहुल गांधी छह जिलों के आदिवासी मतदाताओं से समर्थन जुटाने की कवायद भोपाल । कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के समर्थन में आदिवासी अंचल जोबट में दोपहर 12.30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। सभा के लिए कांग्रेस रविवार को तैयारियों में जुटी रही। राहुल की सभा को लेकर पार्टी में उत्साह नजर आ रहा है। इस सभा के लिए माध्यम से छह जिलों के आदिवासी मतदाताओं से पार्टी के लिए समर्थन जुटाने की कवायद है। तय कार्यक्रम अनुसार राहुल गांधी इंदौर से हेलिकाप्टर के माध्यम से दोपहर 12.25 बजे जोबट के निकट ग्राम रणबयड़ा में बनाए गए हेलिपेड पर उतरेंगे। यहां से कार के माध्यम से झाबुआ मार्ग पर मैदान में बनाए गए सभास्थल पर पहुंचेंगे। सभा को संबोधित करने के बाद दोपहर करीब 1.30 बजे से यहां से हेलिकाप्टर से खरगोन के लिए रवाना होंगे।कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के नेता मौजूद रहेंगे। कांग्रेस नेता महेश पटेल ने बताया कि राहुल गांधी की सभा को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। अनुविभागीय पुलिस अधिकारी जोबट नीरज नामदेव ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में छह डीएसपी व अन्य पुलिस अधिकारी सहित 377 सुरक्षाकर्मियों का बल तैनात किया जा रहा है।सभा में आलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, धार, बड़वानी, दाहोद जिले से पार्टी नेता व कार्यकर्ता शामिल होंगे। एसपीजी और केंद्रीय बलों की सुरक्षा के अतिरिक्त स्थानीय स्तर पर भी पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag