- (नई दिल्ली) कांग्रेस नेता ने गिरफ्तारी से पहले किया था ये काम पुलिस को आ रही परेशानी

नई दिल्ली । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के फेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार किए गए कांग्रेस नेता अरुण बी रेड्डी तीन दिन के लिए पुलिस रिमांड पर हैं। रविवार को रिमांड का दूसरा दिन था, पुलिस इस दौरान पूछताछ में यह जानने की कोशिश कर रही है कि वीडियो किसने बनाया था और कब बनाया था। फेक वीडियो एक्स पर पोस्ट करने के पीछे क्या मकसद था? इसके साथ ही अरुण बी रेड्डी से बरामद किए गए मोबाइल और लैपटॉप की भी जांच की जा रही है। जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार होने से पहले अरुण ने अपने लैपटॉप और मोबाइल का डेटा डिलीट कर दिया था। स्पेशल सेल उसके मोबाइल और लैपटॉप का डेटा रिकवर करने का प्रयास कर रही है, जिससे यह पता चल सके कि फेक वीडियो उसने खुद से बनाया था या उसके किसी अन्य साथी ने बनाया और उसे भेजा गया। आरोपित ने अपने लैपटॉप और फोन से अहम साक्ष्य डिलीट कर दिए हैं। उसके फोन और लैपटॉप को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। इसके साथ ही उसके कॉल डिटेल और लोकेशन भी निकाली जा रही है। जिससे यह पता लगाया जाएगा कि फेक वीडियो को पोस्ट करने से पहले आरोपित किस किस के संपर्क में था। किससे उसकी क्या बात हुई। साथ ही वीडियो पोस्ट करने के दौरान वह कहां था और उससे पहले कहां-कहां गया किस-किस से मिला। पुलिस के अनुसार, बी रेड्डी कांग्रेस की इंटरनेट मीडिया टीम का अहम सदस्य है और उन लोगों में शामिल है, जिन्होंने अमित शाह के फर्जी वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर शेयर किया था। इसके साथ ही अपने परिवार के साथ भी शेयर किया था।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag