- ऑपरेशन सतर्क के तहत राँची रेलवे स्टेशन परिसर से अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार

रांची (ईएमएस)। ऑपरेशन सतर्क के तहत राँची रेलवे स्टेशन से 12 बोतल अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ़्तार किया गया है । दरअसल पोस्ट कमांडर राँची के पर्वेक्षण में आरपीएफ़ पोस्ट राँची के बलसदस्यों द्वारा रेलवे स्टेशन राँची में जाँच की जा रही थी। जाँच के दौरान टीम ने पाया कि एक व्यक्ति पिट्ठू बैग के साथ फ़ूड प्लाज़ा के सामने संदेह की स्थिति में खड़ा है, संदेह होने पर टीम ने व्यक्ति से पूछताछ की और उनका बैग चेक किया तो पाया उसमें शराब की कुल 12 बोतल छुपाकर रखी थी । पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम सोनू कुमार बताया और वह सारण, बिहार का रहने वाला है और उपरोक्त शराब को राँची से ख़रीदा था तथा अवैध तरीक़े से बेचने हेतु हटिया पटना ट्रेन से बिहार जा रहा था। बाद में बरामद शराब को पोस्ट कमांडर राँची के निर्देश पर ज़ब्त किया गया जिसकी कुल अनुमानित क़ीमत 23,400 रुपए है । शख्स को उत्पाद विभाग राँची को अग्रिम कार्रवाई हेतु सुपुर्द किया जाएगा। 26 बोतल अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ़्तार पोस्ट कमांडर राँची के पर्वेक्षण में आरपीएफ़ पोस्ट राँची एवं फ़्लाइंग टीम के बल सदस्यों द्वारा रेलवे स्टेशन राँची में जाँच की जा रही थी। जाँच के दौरान टीम ने पाया कि एक व्यक्ति प्लास्टिक बैग के साथ संदेह की स्थिति में खड़ा है, संदेह होने पर टीम ने व्यक्ति से पूछताछ की और उनका बैग चेक किया तो पाया उसमें शराब की कुल 24 बोतल छुपाकर रखी थी । पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम बबलू कुमार थाना कल्पा जहानाबाद, बिहार का रहने वाला है और इस शराब को राँची से ख़रीदा था तथा अवैध तरीक़े से बेचने हेतु ट्रेन से बिहार जा रहा था। बाद में शराब को पोस्ट कमांडर राँची के निर्देश पर ज़ब्त किया गया जिसकी कुल अनुमानित क़ीमत 4820 रुपए है । शख्स को गिरफ़्तार कर आरपीएफ़ पोस्ट राँची लाया गया जिसे उत्पाद विभाग राँची को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया जाएगा। सैयद शाकिर गिलानी / 9 : 46 / 6 मई 24

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag