- ग्वालियर पूर्व में सबसे अधिक और डबरा में सबसे कम मतदाता

( ग्वालियर ) ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में आज होगा मतदान 21 लाख 54 हजार 290 मतदाताओं को अपना सांसद चुनने का अधिकार ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में बनाए गए हैं कुल 2289 मतदान केन्द्र ग्वालियर ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत तृतीय चरण में 7 मई को प्रात: 7 बजे से सायंकाल 6 बजे तक मतदान होगा। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में कुल 21 लाख 54 हजार 290 मतदाताओं को अपना सांसद चुनने का अधिकार है। कुल मतदाताओं में ग्वालियर जिले के 16 लाख 40 हजार 544 व शिवपुरी जिले के करैरा व पोहरी विधानसभा क्षेत्र के 5 लाख 13 हजार 746 मतदाता शामिल हैं। ज्ञात हो ग्वालियर संसदीय क्षेत्र से कुल 19 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल मतदाताओं में 13 लाख 37 हजार 111 पुरूष व 10 लाख 17 हजार 115 महिला मतदाता एवं 64 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में कुल 8 विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जिनमें ग्वालियर जिले के सभी 6 विधानसभा क्षेत्र (ग्वालियर ग्रामीण, ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व, ग्वालियर दक्षिण, भितरवार व डबरा अजा.) और शिवपुरी जिले के दो विधानसभा क्षेत्र (करैरा अजा. व पोहरी) शामिल हैं। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक मतदाता ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के हैं। यहाँ के कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 27 हजार 973 है। सबसे कम मतदाता डबरा (अजा.) विधानसभा क्षेत्र में हैं। यहाँ के कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 44 हजार 729 है। मतदाताओं का विधानसभा क्षेत्रवार ब्यौरा  विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण – कुल मतदाता 2 लाख 55 हजार 308 (1,36,779 पुरूष, 1,18,527 महिला व 2 थर्ड जेंडर)  विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर – कुल मतदाता 3 लाख 03 हजार 236 (1,59,866 पुरूष, 1,43,350 महिला व 20 थर्ड जेंडर)  विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर पूर्व – कुल मतदाता 3 लाख 27 हजार 973 (1,73,677 पुरूष, 1,54,286 महिला व 10 थर्ड जेंडर)  विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर दक्षिण – कुल मतदाता 2 लाख 61 हजार 472 (1,34,947 पुरूष, 1,26,513 महिला व 12 थर्ड जेंडर)  विधानसभा क्षेत्र भितरवार – कुल मतदाता 2 लाख 47 हजार 826 (1,30,203 पुरूष, 1,17,619 महिला व 4 थर्ड जेंडर)  विधानसभा क्षेत्र डबरा (अजा.) – कुल मतदाता 2 लाख 44 हजार 729 (1,28,505 पुरूष, 1,16,217 महिला व 7 थर्ड जेंडर)  विधानसभा क्षेत्र करैरा (अजा.) – कुल मतदाता 2 लाख 67 हजार 450 (1,41,963 पुरूष, 1,25,483 महिला व 4 थर्ड जेंडर)  विधानसभा क्षेत्र पोहरी – कुल मतदाता 2 लाख 46 हजार 296 (1,31,171 पुरूष, 1,15,120 महिला व 5 थर्ड जेंडर) ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में कुल 2289 मतदान केन्द्रों का विधानसभा क्षेत्रवार ब्यौरा ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में कुल 2289 मतदान केन्द्र हैं। इनमें ग्वालियर जिले के 1680 और शिवपुरी जिले के विधानसभा क्षेत्र करैरा (अजा.) व पोहरी के 609 मतदान केन्द्र शामिल हैं। ग्वालियर जिले के 1680 मतदान केन्द्रों में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण के 271, ग्वालियर के 307, ग्वालियर पूर्व के 321, ग्वालियर दक्षिण के 254, भितरवार के 267 व विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र डबरा (अजा) के 260 मतदान केन्द्र शामिल हैं। शिवपुरी जिले के करैरा (अजा) में 310 व पोहरी विधानसभा क्षेत्र में 299 मतदान केन्द्र हैं।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag