- परीक्षा देने आए छात्रों को नहीं मिला पेपर.यूनिवर्सिटी प्रश्न पत्र ही छपवाना भूल गई

महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविधालय का मामला आजमगढ़ । उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिल के राज्य विश्वविद्यालय में पांच दिन में दूसरी बार हुआ कि छात्र परीक्षा देने गए और उन्हें पेपर ही नहीं मिला। यूनिवर्सिटी ने परीक्षा आयोजित कर दी लेकिन प्रश्न पत्र ही छपवाना भूल गई। यह मामला आजमगढ़ जिले में स्थित महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविधालय का है। विवि में कुछ दिन पहले ऐसा ही एमए के चतुर्थ सेमेस्टर की संस्कृत की परीक्षा में हुआ था। अब इतिहास के पेपर में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। छात्र एमए प्राचीन इतिहास का पेपर देने पहुंचे थे। लेकिन विवि ने पेपर प्रिंट ही नहीं कराया था। परीक्षा शुरू होने के 45 मिनट बाद केंद्र व्यवस्थापकों ने परीक्षा का प्रश्न पत्र वॉट्सएप पर मंगवाकर प्रिंट कराके परीक्षार्थियों को वितरित किया। अब मामले का संज्ञान लेकर विवि के कुलपति ने परीक्षा समिति की बैठक बुलाई है। रिपोर्ट के अनुसार सुबह आठ बजे से एमए प्राचीन इतिहास की परीक्षा थी। पेपर नहीं पहुंचा तब व्यवस्थापकों ने विवि प्रशासन से संपर्क किया। तब पता चला कि विवि पेपर ही छापना भूल गया। रजिस्ट्रार ने तुरंत केंद्र व्यवस्थापकों के वॉट्सएप पर पेपर भिजवाया। जिसे केंद्र व्यवस्थापकों ने प्रिंट कराके परीक्षार्थियों को दिया। बता दें कि महाराजा सुहेलदेव राज्य विवि से आजमगढ़ और मऊ जिले के 454 महाविद्यालय संबद्ध हैं।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag