- आईएमडी ने कई राज्यों में हीटवेव की चेतावनी जारी की

नई दिल्ली मई में गर्मी का प्रकोप देशभर में देखने को मिल रहा है। इस बीच आईएमडी ने कई राज्यों में हीटवेव को लेकर चेतावनी जारी की है। दिल्ली में 8 मई को न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रहा जो मौसम के सामान्य तापमान से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है। आईएमडी ने बताया कि शहर में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। सुबह साढ़े 8 बजे आर्द्रता का स्तर 62 प्रतिशत रहा और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। इस हफ्ते दिल्ली में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं जिसके कारण तेज धूप से थोड़ी राहत मिल सकती है। ऐसे में दिल्ली वालों को गर्मी से बचने के लिए सावधानी बरतने की जरूरत होगी। आईएमडी ने राजस्थान और मध्य प्रदेश में 10 मई तक के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को राजस्थान के 9 शहरों में तापमान 43 डिग्री तक पहुंचा और ये ही हाल एमपी के 3 शहरों में रहा। राजस्थान का बाड़मेड़ और एमपी का दामोह मंगलवार को देश के सबसे गर्म शहर रहे। यहां का तापमान 45.2 और 44.8 रहा। मौसम विभाग के मुताबिक 10 और 11 मई को वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने के कारण दोनों राज्यों में आंधी या बारिश आ सकती है। अगर ऐसा होता है तो दोनों राज्यों के लोगों को 12 मई तक लू से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इसका मतलब है कि इन तीनों राज्यों में लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। छत्तीसगढ़ में 8 मई और 9 मई को बारिश हो सकती है। वहीं झारखंड में 10 मई तक बूंदाबांदी होगी। बिहार के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। बिहार के कई जिलों में बारिश और आकाशीय बिजली के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। बता दें कि मंगलवार को बिहार में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई थी।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag