- भारत इंटरनेट मामले में टॉप 20 देशों में शा‎मिल

- चीन से चंद फासला, पाक कोसों दूर नई ‎दिल्ली )। करीब 10 साल पहले जब मोबाइल इंटरनेट स्पीड में भारत और पाकिस्तान दोनों ही देश टॉप 100 देशों की लिस्ट से बाहर हुआ करते थे। लेकिन इन 10 साल में भारत ने मोबाइल और ब्रॉडबैंड इंटरनेट स्पीड के मामले में लंबी छलांग लगाते हुए टॉप 20 देशों की लिस्ट में शामिल हो गया है, और अब भारत चीन से बस चंद कदमों की दूरी पर है, जबकि पाकिस्तान अभी भी टॉप 100 की लिस्ट से बाहर है। उकला की ग्लोबल इंटनरेट स्पीड रैकिंग की बात करें, yle="display:block; text-align:center;" data-ad-layout="in-article" data-ad-format="fluid" data-ad-client="ca-pub-7418048765940543" data-ad-slot="8599940242"> तो मार्च 2024 में भारत मोबाइल इंटरनेट स्पीड रैकिंग में 16वें पायदान पर पहुंच गया है। भारत ने फरवरी 2024 के मुकाबले मार्च 2024 के मुकाबले एक पायदान का इजाफा किया है। चीन भारत से चंद कदम दूर 7वें पायदान पर है। हालांकि चीन की मोबाइल इंटरनेट रैकिंग में पिछले माह के मुकाबले एक पायदान की गिरावट दर्ज की गई है। अगर बात पड़ोसी देश पाकिस्तान की करें, तो पाकिस्तान पिछले माह के मुकाबले मार्च 2024 में 5 पायदान गिरकर 127वें पायदान पर पहुंच गया है। पाकिस्तान की औसत मोबाइल इंटरनेट स्पीड 18.18 एमबीपीएस है। जबकि भारत की मोबाइल इंटरनेट स्पीड 105.85 एमबीपीएस है। yle="display:block; text-align:center;" data-ad-layout="in-article" data-ad-format="fluid" data-ad-client="ca-pub-7418048765940543" data-ad-slot="8599940242"> ---

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag