- सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ अपनी आक्रमक पारी के साथ ही एक अहम उपलब्धि हासिल की है।

हैदराबाइद । हेड ने इस मैच में 30 गेंदों पर ही 89 रन बना दिये थे। मैच के दौरान हेड ने पावरप्ले के अंदर ही अपना चौथा अर्धशतक लगा दिया। इसके साथ ही वह पावरप्ले में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गये हैं। इससे पहले डेविड वॉर्नर के नाम पावरप्ले में 6 बार अर्धशतक बनाने का रिकार्ड है। जबकि सुनील नरेन और क्रिस गेल के नाम 3-3 अर्धशतक हैं। yle="display:block; text-align:center;" data-ad-layout="in-article" data-ad-format="fluid" data-ad-client="ca-pub-7418048765940543" data-ad-slot="8599940242"> अपने इस शानदार प्रदर्शन के लिए हेड को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला जिसपर इस खिलाड़ी ने कहा कि आज मुझे बहुत आनंद आया। अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करते हुए लक्ष्य को 10 ओवर से पहले पूरा कर खुशी हुई। हम दोनो ने पहले भी इस सत्र में इस तरह की कुछ साझेदारियां की हैं। हमारी रणनीति यह रहती है कि ध्यान केंद्रित करें, गेंद को ध्यान से देखें और पावरप्ले का अधिक से अधिक लाभ उठायें। यह कुछ ऐसा है जिस पर मैं काम कर रहा हूं, यह प्रयोग टी20 विश्वकप में भी काम आयेगा। में भी एक बड़ा हिस्सा होगा। yle="display:block; text-align:center;" data-ad-layout="in-article" data-ad-format="fluid" data-ad-client="ca-pub-7418048765940543" data-ad-slot="8599940242"> हैदराबाद इस जीत के साथ ही अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है। उनके अब 12 मैचों में 7 जीत के साथ 14 अंक हो गए हैं। उनके आगामी मुकाबले गुजरात और पंजाब के खिलाफ हैं। इनमें एक के खिलाफ जीत हासिल कर भी वह प्लेऑफ में पहुंच सकते हैं। वहीं, लखनऊ की हार से उसकी प्लेऑफ की उम्मीदों को झटका लगा है। yle="display:block; text-align:center;" data-ad-layout="in-article" data-ad-format="fluid" data-ad-client="ca-pub-7418048765940543" data-ad-slot="8599940242">

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag