गुना कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा आज पीएम जनमन योजना अंतर्गत बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड, समग्र ई-केवायसी एवं आधार अपडेशन कार्य का निरीक्षण किया । उन्होंने आज अनुभाग गुना के ग्राम पाटई, टकनेरा एवं चतराई में जाकर पीएम जनमन योजना अंतर्गत बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड, समग्र ई-केवायसी एवं आधार अपडेशन कार्य का निरीक्षण किया। कलेक्टर डॉ. सिंह ने निरीक्षण के दौरान पूरी प्रक्रिया की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने उपस्थित ग्रामीणजनों से चर्चा भी की। उन्होंने कहा कि लंबित कार्य को पूर्ण करने के लिए अभियान लक्ष्यपूर्ति तक सतत जारी रहेगा। सभी अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं विकासखंड स्तर के अधिकारी फील्ड विजिट कर कार्य की लगातार मॉनिटरिंग करें। ग्रामीण स्तर का पूरा अमला सचिव, रोजगार सहायक, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पटवारी आदि ग्रामों में पहुंचकर इस कार्य को पूर्ण करेंगे। ज्ञात हैं कि पीएम जनमन योजना अंतर्गत विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह (पीवीटीजी) के आयुष्मान कार्ड बनाने, समग्र ई-केवाईसी करने एवं आधार अपडेशन कार्य के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिले के विभिन्न ग्रामों में आयुष्मान कार्ड बनाने, समग्र ई-केवाईसी करने एवं आधार अपडेशन कार्य करने के लिए कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। कलेक्टर द्वारा कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश निरीक्षण के दौरान संबंधितों को दिए। इस दौरान उन्होंने कार्यालय ग्राम पंचायत भदौरा का भी निरीक्षण किया एवं पंचायत भवन की व्यवस्थाएं देखी। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुना रवि मालवीय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गौरव खरे उपस्थित रहे।