इन्दौर संस्था सर्व धर्म संघ के अध्यक्ष मंजूर बैग ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते कहा है कि इंदौर शहर पर लगातार अपराधियों का कब्जा होता जा रहा है पुलिस प्रशासन इसके प्रति लापरवाही कर रहा है दिन प्रतिदिन गुंडो एवं अपराधियों के हौसले चरम सीमा पर पहुंच रहे हैं, पुलिस मात्र आम जनता पर अंकुश लगाती है,गुंडो एवं अपराधियों को खुली छूट दे रखी है,आज अपराधी व्यापारियों एवं आम जनता पर लगातार अपराध कर रहे हैं देखने में आया है कि अपराधी बुलंद हो गए हैं,पुलिस का खौफ उन्हें नहीं रहा है, हम इंदौर पुलिस कमिश्नर से मांग करते हैं कि तत्काल अपराधियों एवं गुण्डो पर नकेल नहीं कसी तो इंदौर अपराध में नंबर वन बन जाएगा,आज की स्थिति इतनी खराब हो गई है कि इंदौर का व्यापारी,महिलाएं,पत्रकार एवं अन्य नागरिक अपराध के शिकार हो रहे हैं, पुलिस मात्र छोटी धाराओं में अपराध दर्ज करती है और गुंडो को बढ़ावा देती है। बैग ने कहा है कि तत्काल अपराधियों की सूची बनाकर उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए नहीं तो इंदौर में गैंगवार चालू होने में समय नहीं लगेगा, इस संबंध में शीघ्र ही पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन देकर उचित मांग की जाएगी।