- patna news:नीट पेपर लीक मामले में 9 परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों को पूछताछ के लिए बुलाया

patna news:नीट पेपर लीक मामले में 9 परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों को पूछताछ के लिए बुलाया


patna news: पटना नीट पेपर लीक मामला अब बढ़ता जा रहा है और इसकी आंच परीक्षार्थियों के साथ ही उनके परिवार तक पहुंच गयी है। इस मामले में बिहार की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने 9 परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया है। इस मामले को लेकर एक वरिष्ट पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस की जांच में पेपर हल करने वाले सॉल्वर गैंग के पास 13 परीक्षार्थियों के रोल कोड मिले थे। इनमें से चार को पुलिस ने पेपर लीक का मामला सामने आते ही गिरफ्तार कर लिया था। वहीं शेष 9 परीक्षार्थियों के बारे में ईओयू ने परीक्षा का संचालन करने वाली एजेंसी एनटीए से जवाबा मांगा है। जैसे ही इनकी जानकारी मिलेगी इन्हें भी पूछताछ क लिए बुलाया जाएगा। 


एक अधिकारी ने कहा कि एनटीए ने अपने जवाब में मांगे गए परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र भेजा था। इसके जरिए ईओयू को परीक्षार्थियों के मोबाइल नंबर और पते की जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि इसी पते पर नोटिस भेजकर परीक्षार्थियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इस मामले में परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों से सॉल्वर गिरोह को लेकर पूछताछ होगी। इस प्रकार के आरोप है कि गिरोह ने सभी सवाल और उनके जवाब बता दिये थे। 

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag