- नये साल के जश्न में देर रात तक बजे डीजे मयखाने भी रहे आबाद

जबलपुर। पुलिस की तमाम सख्ती के दावों के बीच नये साल के जश्न में जमकर हुड़दंग हुई। आम दिनों में पुलिस के लिये चुनौती बने बाईकर्स सवार नववर्ष की आगमन बेला में फिर बड़ी चुनौती बनकर सामने आये। एक मोटर सायकिल में तीन-तीन चार-चार युवक सवार होकर सड़कों पर लहराते हुये वाहन चलाते देखे गये। पुलिस ने नव वर्ष की पूर्व संध्या में सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था करने का दावा किया था। 
शाम ढलते ही शुरु हुई चैकिंग.......
शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर फिक्स पिकेट्स लगाये गये थे और सभी सीएसपी व थाना प्रभारी अपने-अपने प्रभार वाले क्षेत्रों में सघन पेट्रोलिंग करते रहे। जहां नववर्ष पर कार्यक्रम आयोजित किये गये थे वहां भी पुलिस पहरा दे रही थी। लेकिन विदा हो रहे वर्ष में विवादों से बचने के लिए पुलिस ने बहुत डर-डर कर कार्यवाही की। हालांकि शाम ढलने के बाद वाहनों की चेकिंग का अभियान प्रारंभ हो गया था। शराब पीकर वाहन चलाने वालों को बे्रथ एनालाईजर से मुंह सूंघा जा रहा था। इसके बावजूद भी पुलिस की व्यवस्था और सख्ती कमजोर पड़ गई। शराब पीकर लहराते हुये बाईकर्स सवारों ने जमकर हुड़दंग लीला मचाई। 
रात 12 बजे के बाद भी बजते रहे डीजे.........
मयखाने भी देर रात तक आबाद रहे। हालांकि पुलिस ने डंडे जरूर फटकारे लेकिन सब कुछ संगामित्ती और सधेबधे अंदाज में चलता रहा। वरिष्ठ अधिकारी भी नये साल के जश्न में सरीक रहे और मोबाईल व वायरलेस सेट से लगातार स्थिति की जानकारी जरूर लेते रहे। रात में कड़ाके की ठंड के बावजूद शराब के नशे की गरमी में खासकर मनचले नौजवान युवक सड़कों पर बहकते नजर आये। प्रतिबंध के बावजूद कालोनियों व अपार्टमेंटों में रात 12 बजे के बाद तक डीजे साउंड सिस्टम चलता रहा और नये साल के जश्न में डूबे लोग थिरकते रहे। शहर की नामचीन होटलों और क्लबों में भी कमोबेश यही स्थिति रही।  
चाय पान वालों पर चला डंडे का जोर.......
मौसम ठंडा-ठंडा कूल-कूल होने के कारण आम दिनों की तरह भीड़ नहीं रही लेकिन शराबी लफंगे जरुर घूमते रहे। पुलिस ने शांति व्यवस्था बनायें रखने के लिये चाय पान के ठेले में जरुर डंडे फटकारें और दुकान जल्द बंद करा दी। जबकि शराब की दुकानें और बीयर बार देर रात तक आबाद रहे। 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag