- दुनिया की सबसे छोटी कार है Peel P50

दुनिया की सबसे छोटी कार है Peel P50

केवल 134 सेमी है लंबाई बैठ सकता है एक ही व्यक्ति
नई दिल्ली। क्या आपको पता है कि दुनिया की सबसे छोटी कार कौन सी है। न वो नैनो है न क्यूट उस कार का नाम है पीईईएल पी50 ये केवल 134 सेमी लंबी कार है जिसमें एक ही व्यक्ति बैठ सकता है। इस कार को पील नाम की कंपनी ने बनाया है और एलेक्स ऑर्चिन ने डिजाइन किया है। कार की चौड़ाई 98 सेमी और ऊंचाई 100 सेमी. है। कार का वजन किसी मोटरसाइकिल से भी काफी कम है। ये महज 59 किलो की है। इसके साइज के कारण 2010 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी सबसे छोटी कार के तौर पर दर्ज किया गया था।पील पी 50 में मोपेड से भी छोटा इंजन दिया जाता था। हालांकि ये उसके साथ भी बेहतर परफॉर्म करती है। पील में 49 सीसी का टू स्ट्रोक इंजन है जो 4.2 बीएचपी की पावर और 5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। ये 3 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स के साथ आती है। कार की टॉप स्पीड करीब 61 किमी प्रति घंटे की है। वहीं कार का माइलेज 80 किमी. प्रति लीटर तक है।कार को कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसका वजन काफी कम है। कार की बॉडी मोनोकॉक फाइबर ग्लास से बनी है। फीचर्स की बात की जाए तो इसमें दो पैडल के साथ एक कंट्रोलिंग व्हील गियर शिफ्टर और स्पीडोमीटर के अलावा और कोई फीचर नहीं है। 
पी 50 का निर्माण पहली बार 1965 में किया गया था। इसके बाद 2010 में इसको एक बार फिर बनाया गया और बाजार में उतारा गया। अब पी 50 का निर्माण लंदन में किया जाता है। कंपनी ने अब इस कार का इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत की बात की जाए तो ये करीब 84 लाख रुपये की कार है। इसके इलेक्ट्रिक वर्जन ई 50 को यूरोपियन बाजार में काफी पसंद किया जाता है। बता दें कि ऑटोमोबाइल सेक्टर तेजी से ग्रो कर रहा है स्मॉल कार्स के साथ ही हैचबैक और एसयूवी सेगमेंट में लोगों की खासी दिलचस्पी है और इनकी बिक्री भी पिछले कुछ सालों में बढ़ी है। लेकिन कार खरीदारों का एक तबका ऐसा भी है जो सिटी राइड के लिए छोटी कारों को पसंद करते हैं। '

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag