- स्कूल में बच्चों को दिया अश्लील होमवर्क, आपत्तिजनक विषय पर लिखने को कहा लेख!

 टीचर पर निकला मां-बाप का गुस्सा
न्यूयॉर्क। स्कूल को हमेशा से एक मंदिर समझा जाता है, जहां जाकर बच्चे ज्ञान की बातें सीखते हैं। माता-पिता को भी स्कूल, उसके तरीकों और प्रशासन पर इतना भरोसा होता है कि वहां कभी स्कूल की बातों पर सवाल नहीं खड़े करते। पर जब स्कूल में टीचर ही आपत्तिजनक बातें छोटे बच्चों को सिखाने लग जाए तब क्या होगा! हाल ही में अमेरिका के एक स्कूल में ऐसी घटना देखने को मिली जिसने सभी को चौंका दिया। स्कूल में बच्चों को अश्लील विषय पर लेख लिखने को कहा गया यह देखकर मां-बाप के होश उड़ गए और उन्होंने टीचर पर सारा गुस्सा निकाला। 
अमेरिका के ऑरिगॉन राज्य में यूजीन के चर्चिल हाई स्कूल हाल के दिनों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल स्कूल में बच्चों को दिया गया एक होमवर्क स्कूली बच्चों को जो भी असाइनमेंट या होमवर्क दिए जाते हैं, वहां उनकी उम्र, समझ और तजुर्बों के हिसाब से होते हैं। पर यहां बच्चों को अश्लील होमवर्क देकर विवाद खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर शेयर हो रही एक फोटो में असाइनमेंट लिखा है जिसमें बच्चों से कहा गया है कि वहां अपनी रोमांटिक फैंटसी पर एक लेख लिखें। ये शॉर्ट स्टोरी के रूप में लिखा लेख होगा जिसमें छात्र शारीरिक संबंध या अन्य प्रकार की अश्लील चीजों का जिक्र नहीं कर सकते, वहां सिर्फ रोमांटिक कैंडल, म्यूजिक, या अन्य तरह की चीजों का जिक्र अपनी कहानी में कर सकते हैं। इस कहानी के जरिए उन्हें ये दर्शाना था कि बिना संबंध बनाए भी रोमांस किया जा सकता है। बच्चों के लिए इसतहर के असाइनमेंट देखकर माता-पिता भी आगबबूला हो गए। कैथरीन रॉजर्स नाम की एक मां ने कहा कि टीचर, कर्क मिलर ने जो असाइनमेंट दिया है, वहां बच्चों को शर्मिंदा करने वाला, डराने वाला और उन्हें घिनौना मेहसूस करवाने वाला है। कैथरीन ने कहा कि इसतहर के सिलेबस बनाने से पहले जिला प्रशासन इनका अधय्यन करता है, तब उन्होंने इस पहले क्यों नहीं पढ़ा। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने पढ़ा था तब इस लागू कैसे होने दिया। स्कूल ने सिलेबस से इस असाइनमेंट को हटा लिया है पर इससे पहले भी इसतरह के कुछ असाइनमेंट दिए जा चुके हैं जो काफी आपत्तिजनक रहे हैं। जब स्कूल की इज्जत की बात आ गई तब स्कूल की प्रिंसिपल ने माता-पिता को एक लेटर भेजा जिसमें लिखा था कि वहां सिर्फ करिकुलम को फॉलो कर रहे थे।उन्होंने बताया कि ये एक हेल्थ करिकुलम है जिसके तहत छात्रों को इसतरह के असाइनमेंट दिए जा रहे हैं। 


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag