- पंचायतों का हुआ कामकाज ठप्प, पहले सचिव अब ग्राम रोजगार सहायक भी गए अवकाश पर

डबरा/भितरवार उपेन्द्र पण्डा (बेजोड रत्न)। प्रदेश सरकार के प्रति दिन प्रतिदिन अब जैसे ही चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है वैसे ही अधिकारी और कर्मचारियों की दुश्वारियां सरकार के प्रति बढ़ती जा रही है। अधिकतर विभागों में कार्यरत कर्मचारी अब सरकार से अपनी मांगे मनवाने के लिए आमने सामने की लड़ाई लेने के लिए मानो मैदान में उतर आए हैं। देखा जाए तो मार्च के महीने की शुरूआत ही प्रदेश के कार्यरत कर्मचारियों की हड़तालो से से शुरू हुई जोकि अंतिम सप्ताह तक जारी है। जहां पहले रोजगार सहायक 15 मार्च से 20 मार्च तक, रोजगार सहायक सहायक सचिव संगठन कि प्रांतीय महापंचायत के आव्हान पर 5 से 6 दिन के अवकाश पर चले गए थे तब भी पंचायतों में कामकाज प्रभावित हुआ था। 
तो वहीं दूसरी ओर 20 से 31 मार्च 2023 तक पंचायत ग्रामीण विकास विभाग सहित सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करने वाले पंचायत सचिव भी अपनी कई लंबित मांगों को लेकर प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर अवकाश पर चल रहे हैं तो दूसरी ओर 25 से 31 मार्च तक एक बार फिर रोजगार सहायक एवं सहायक सचिव संगठन के प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर भितरवार ब्लॉक के सहायक सचिव नियमितीकरण एवं सम्मानजनक वेतनमान की मांग को लेकर अवकाश पर चले गए हैं ऐसे में पंचायतों का कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया है। शुक्रवार को सहायक सचिव संघ के नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष अरुण शाक्य के नेतृत्व में 2 दर्जन से अधिक सहायक सचिव प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जनपद कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने 25 से 31 मार्च 2023 तक नियमितीकरण और सम्मानजनक वेतनमान की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जनपद सीईओ की गैरमौजूदगी में स्वच्छ भारत अभियान की ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रोबिन श्रीवास्तव को अपना ज्ञापन पत्र सौंपा और अवकाश पर चले गए। 
इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से ग्राम रोजगार सहायक संघ के जिला अध्यक्ष पुरेंद्र पांडे, नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष अरुण शाक्य, सतेंद्र गुर्जर, दीपक शर्मा, अमित शर्मा, रामकिशन, अजय सिंह चौहान, कमल किशोर जाटव, भीकम सिंह, जगदीश सिंह, अरविंद किरार, मनोज ठाकुर, संतोष परिहार, मलखान यादव सहित कई ग्राम रोजगार सहायक संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag