- हार से निराश कमिंस बोले, हमारी गेंदबाजी अच्छी नहीं रही

हैदराबाद आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ मुकाबले में हार से सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस निराश हैं। कमिंस को इस मैच में जीत की उम्मीद थी। आरसीबी इस सत्र की पहली टीम है जिसने सनराइजर्स को उसी के घर में हराया है। मैच हारने के बाद टीम के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि इसे स्वीकार करना कठिन है। साथ ही कहा कि हमारी गेंदबाजी अच्छी नहीं रही, इसके अलावा हमने शुरुआत में ही कुछ विकेट भी खो दिये। हमारी पहले बल्लेबाजी की रणनीति सफल रही है। पिछली कुछ सफलताओं से पहले हम सोच रहे थे कि हम पहले गेंदबाजी करने वाली टीम हैं पर इस हार से साबित हुआ कि हमारा अंदाजा गलत निकला। कमिंस ने कहा कि में आमतौर परजीत के बाद मैं बोलता हूं और डेनियल विटोरी हार के बाद बोलते हैं। खिलाड़ियों ने आज भी अच्छा प्रदर्शन किया पर ये टी20 क्रिकेट है जिसमें आप हर दिन जीत नहीं सकते हैं। इस पर ज्यादा ध्यान न दें। वहीं इस सत्र में शानदार बल्लेबाजी पर कमिंस ने कहा कि मुझे लगता है कि यह हमारा मजबूत पक्ष रहा है पर हर दिने ये ही हमें जीत नहीं दिला सकता। एक या दो मैचों में जहां शुरुआत में चीजें हमारे अनुकूल नहीं रहीं उसमें भी हम बाद में अच्छा स्कोर बनाने में में सफल रहे। फिर भी सोचते हैं कि यही हमारे खिलाड़ियों के लिए आगे बढ़ने का रास्ता है। इस मैच में जीत के बाद भी आरसीबी अंक तालिका में नीचे ही है। उसे प्लेऑफ की संभावनाओं के लिए बच हुए पांचों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे। इस हार के बाद भी सनराइजर्स अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। वह 8 में से तीन मैच हारी है। राजस्थान रॉयल्स 8 में से 7 मैच जीतकर अभी भी पहले जबकि कोलकाता 7 मैचों में 5 जीत के साथ दूसरे स्थान पर है। लखनऊ चौथे तो चेन्नई पांचवें स्थान पर है। दिल्ली छठे, गुजरात सातवें, मुंबई 8वें तो पंजाब 9वें स्थान पर बनी हुई है जबकि आरसीबी दसवें स्थान पर है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag