- अतीक की पत्नी शाइस्ता को गिरफ्तार करने यूपी पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश पुलिस ने माफिया रहे अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। शाइस्ता परवीन उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही फरार चल रही है और उस पर 50 हजार का इनाम भी घोषित है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यूपी पुलिस को अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के नोएडा, मेरठ, कौशांबी, मुंबई, दिल्ली और पश्चिम बंगाल में छिपे होने की शक है। अब पुलिस इन इलाकों में ही शाइस्ता परवीन को गिरफ्तार करने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।मिली जानकारी के अनुसार यूपी पुलिस ने शाइस्ता परवीन के 20 ऐसे लोगों को चिन्हित किया है, जिनसे उसको मदद मिल सकती है। इन 20 मददगारों में प्रयागराज के अकामा बिल्डर्स के मालिक मोहम्मद मुस्लिम, अरशद, सुल्तान अली, खालिद जफर, मो. नफीस, ताराचंद गुप्ता, असलम मंत्री, आवेज अहमद, नजमे आलम उर्फ नब्बे, मो. अनस, इरशाद उर्फ सोनू, मो. आमिर उर्फ परवेज, नूर, राशिद उर्फ नीलू, आसिफ उर्फ मल्ली, मनीष खन्ना और नायाब के नाम शामिल हैं। इसके साथ ही शाइस्ता का एक ननदोई और अतीक का बहनोई, जो बनारस में रहता है, उसे भी शाइस्ता का काफी नजदीकी बताया जा रहा है। वहीं एक महिला डॉक्टर को भी शाइस्ता परवीन का बेहद करीबी बताया जा रहा है।उल्लेखनीय है कि प्रयागराज के माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय गोली मारकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। दोनों के हाथों में हथकड़ी लगी हुई थी। तीन हमलावरों ने अतीक के सिर में गोली मारी और अशरफ के भी सिर में गोली लगी। हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग की। गोली मारने के बाद तीनों हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हमलावर के गले में आईडी कार्ड लटका हुआ था। हमलावर कथित तौर पर मीडिया रिपोर्टर के रूप में आए थे और हमलावरों ने धार्मिक नारे लगाए। हमलावरों के नाम लवलेश तिवारी, सन्नी और अरुण मौर्य बताए जा रहे हैं।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag